मुंबई में बस की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत, दूसरा घायल
मुंबई में बस की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत, दूसरा घायल
मुंबई, पांच सितंबर (भाषा) मुंबई के पूर्वी उपनगर पवई में शुक्रवार सुबह एक स्कूटर सवार बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति और परिवहन (बेस्ट) की बस की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई ।
स्कूटर चालक द्वारा गड्ढे से बचने की कोशिश में स्कूटर फिसलने से यह हादसा हुआ। घटना में स्कूटर चालक घायल हो गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
बेस्ट के प्रवक्ता ने बताया कि हादसा सुबह करीब छह बजकर 55 मिनट पर पवई स्थित एक बस अड्डे के पास हुआ।
उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान देवांश भरत पटेल के रूप में हुई है, जो स्कूटर पर पीछे बैठा था। गड्ढे से बचने की कोशिश में स्कूटर फिसल गया और देवांश बस के पिछले पहिये के नीचे आ गया। देवांश को एक नगर निगम अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
एक अधिकारी ने बताया कि स्कूटर चला रहे स्वप्निल विश्वकर्मा (23) के पैरों में चोटें आईं। बस कंडक्टर ने उन्हें निजी अस्पताल पहुंचाया।
उन्होंने बताया कि बेस्ट के कई वरिष्ठ अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस के अनुसार, दोनों दोस्त ‘लालबागचा राजा’ गणपति पंडाल से दर्शन कर लौट रहे थे।
एक अधिकारी ने बताया कि बस चालक उत्तम जिजाबा कुमकर (57) के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भाषा राखी नरेश
नरेश

Facebook



