चंद्रपुर में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान डूबने से एक व्यक्ति की मौत, दो अन्य लापता

चंद्रपुर में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान डूबने से एक व्यक्ति की मौत, दो अन्य लापता

चंद्रपुर में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान डूबने से एक व्यक्ति की मौत, दो अन्य लापता
Modified Date: October 1, 2023 / 06:00 pm IST
Published Date: October 1, 2023 6:00 pm IST

चंद्रपुर (महाराष्ट्र), एक अक्टूबर (भाषा) चंद्रपुर जिले में गणेश प्रतिमा विसर्जन करने गोसीखुर्द की नहर में उतरे एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई, जबकि दो अन्य लापता हैं। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह घटना शनिवार देर रात जिला मुख्यालय से करीब 59 किलोमीटर दूर साओली तहसील में हुई।

सहायक निरीक्षक आशीष बोरकर ने कहा, ‘‘प्रतिमा विसर्जित करने के लिए कई लोग नहर में उतरे और पांच लोग डूबने लगे। सचिन मोहुर्ले नाम के व्यक्ति का शव बरामद कर लिया गया, जबकि दो अन्य लोग लापता हैं, जिनकी पहचान निकेश गुंडावर और उनके भाई संदीप गुंडावर के रूप में हुई है।’’

 ⁠

उन्होंने बताया कि जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के कर्मी तलाश अभियान चला रहे हैं।

भाषा शफीक सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में