मुंबई, 16 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शनिवार को कहा कि मराठा आरक्षण के संबंध में ‘सेज सोयारे’ अधिसूचना के लिए 8.4 लाख से अधिक आपत्तियां और सुझाव प्राप्त हुए थे और इनमें से चार लाख की जांच पूरी हो चुकी है।
शिंदे ने लोकसभा चुनाव से पहले मंत्रिमंडल की अंतिम बैठक में पत्रकारों से कहा कि ‘‘सेज सोयरे’’ (कुनबी मराठों के रक्त संबंधी) के संबंध में इन आपत्तियों और सुझावों की जांच की पूरी प्रक्रिया चार महीने में पूरी हो जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘राज्य सरकार ने मराठा समुदाय को नौकरियों और शिक्षा में 10 प्रतिशत आरक्षण दिया और इससे युवाओं को फायदा हो रहा है।’’
शिंदे ने कहा कि पिछले डेढ़ साल में उनकी सरकार का ध्यान किसानों, मजदूरों, महिलाओं, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों पर रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘कपास और सोयाबीन उत्पादकों को लाभ देने के लिए 4,000 रुपये देने का निर्णय लिया गया है। बुजुर्ग साहित्यकारों और कलाकारों को 5000 रुपये अनुग्रह राशि देने की मंजूरी दी गई है। राज्य पुलिस में कृत्रिम बुद्धिमत्ता का इस्तेमाल किया जायेगा।’’
भाषा
देवेंद्र पवनेश
पवनेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)