चक्रवात प्रभावित लोगों को मुआवजा नहीं दिए जाने के मुद्दे को विधानसभा में उठाएंगे: दरेकर

चक्रवात प्रभावित लोगों को मुआवजा नहीं दिए जाने के मुद्दे को विधानसभा में उठाएंगे: दरेकर

Modified Date: June 30, 2021 / 06:17 pm IST
Published Date: June 30, 2021 6:17 pm IST

पालघर, 30 जून (भाषा) महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रवीण दरेकर ने कहा है कि उनकी पार्टी, महा विकास आघाडी सरकार द्वारा चक्रवात से प्रभावित तटीय जिलों के लोगों को वित्तीय सहायता का भुगतान नहीं करने के मुद्दे को आगामी विधानसभा सत्र में उठाएगी।

पालघर में स्थानीय मछुआरों को सहायता देने से संबंधित एक आयोजन के दौरान उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “चक्रवात से प्रभावित क्षेत्रों को करोड़ों रुपये की वित्तीय सहायता देने का केवल वादा करने की बजाय एमवीए सरकार को मुआवजा देना भी चाहिए। निसर्ग चक्रवात से प्रभावित लोगों में से पचास प्रतिशत लोगों को अभी तक मुआवजा नहीं मिला है और पिछले महीने आए ताउते चक्रवात से प्रभावित किसी भी व्यक्ति को मुआवजा नहीं दिया गया है।”

राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि वह आगामी सत्र के दौरान इस मुद्दे को सदन में उठाएंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि चक्रवात से प्रभावित लोगों को मुआवजा मिले। विधानसभा का मॉनसून सत्र पांच और छह जुलाई को है।

 ⁠

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अनिल देशमुख के विरुद्ध प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई के बारे में पूछे जाने पर दरेकर ने कहा, “ केंद्र सरकार और जांच एजेंसियां अपनी मनमर्जी से काम नहीं कर सकती हैं। वे नियम और कानूनों से बंधी हैं। हर चीज प्रक्रिया के तहत पूरी होगी।”

भाषा

यश नरेश

नरेश


लेखक के बारे में