ठाणे, 14 जून (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में शुक्रवार को ऐतिहासिक दुर्गाडी किले का एक हिस्सा ढह गया।
सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में कल्याण में 17वीं सदी की संरचना के किले का एक हिस्सा ढहता हुआ दिखाई दे रहा है।
किले के हिस्से के ढह जाने के बाद अधिकारियों ने अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए क्षेत्र की घेराबंदी कर दी है।
इमारत ढहने के बाद अधिकारियों ने अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए क्षेत्र की घेराबंदी कर दी।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान शिवसेना की कल्याण इकाई के प्रमुख रवि पाटिल ने कहा कि पुरातत्व विभाग के साथ कुछ मुद्दों के कारण किले के जीर्णोद्धार में देरी हुई।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने किले के जीर्णोद्धार के लिए पहले ही 12.5 करोड़ रुपये मंजूर कर दिए हैं और ढाई करोड़ रुपये की पहली किस्त वितरित की जा चुकी है।
भाषा
योगेश माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)