इस मशहूर अभिनेता को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को करता था परेशान
Police arrested actor who sent obscene messages to actress on social media
Actor Harish Pangan passed away
मुंबई : सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर एक अभिनेत्री को अश्लील संदेश भेजने के आरोप में 27 वर्षीय टीवी अभिनेता व निर्माता को मुंबई के उपनगर अंधेरी से गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने शनिवार को बताया कि बांगुर नगर थाने के अधिकारियों ने शुक्रवार रात इलाके में खोज अभियान चलाया था, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने इंस्टाग्राम पर अभिनेत्री का कथित रूप से फर्जी अकाउंट बना लिया था और पीड़िता को बदमान करने के लिए उसे, उसके रिश्तेदारों और दोस्तों को अश्लील संदेश भेजे।
अधिकारी ने बताया कि पीड़िता ने इस हफ्ते के शुरू में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा354 (किसी भी महिला पर हमला या आपराधिक बल प्रयोग), 506 (धमकी) और सूचना एवं प्रौद्योगिकी कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Facebook



