नवाब मलिक को लेकर गर्म हुई सियासत! उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने लिखा अजित पवार को पत्र

Deputy Chief Minister Devendra Fadnavis on Nawab Malik: उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अभी तक अपनी बेगुनाही साबित नहीं करनी है। फडणवीस ने कहा कि अजित पवार को महायुति (महा गठबंधन) की भावना का सम्मान करना चाहिए और मलिक को महायुति का हिस्सा नहीं बनाना चाहिए। ⁦

नवाब मलिक को लेकर गर्म हुई सियासत! उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने लिखा अजित पवार को पत्र

Deputy Chief Minister Devendra Fadnavis on Nawab Malik

Modified Date: December 7, 2023 / 08:50 pm IST
Published Date: December 7, 2023 8:35 pm IST

Deputy Chief Minister Devendra Fadnavis on Nawab Malik: मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के विधायक और पूर्व मंत्री नवाब मलिक को लेकर महाराष्ट्र की राजनीति गर्म हो गई है। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अजित पवार को पत्र लिखकर कहा है कि एनसीपी विधायक नवाब मलिक को अपने गुट में शामिल नहीं करें। क्योंकि उनके खिलाफ गंभीर आरोप हैं।

उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अभी तक अपनी बेगुनाही साबित नहीं करनी है। फडणवीस ने कहा कि अजित पवार को महायुति (महा गठबंधन) की भावना का सम्मान करना चाहिए और मलिक को महायुति का हिस्सा नहीं बनाना चाहिए। ⁦

read more: Central Universities Bill 2023: केंद्रीय विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक लोकसभा में पारित.. जानें क्या है ये कानून और किसे होगा फायदा

इस मामले में भाजपा नेता आशीष शेलार ने कहा, “भाजपा ने इससे पहले भी अपनी भू्मिका स्पष्ट की थी। हमारे लिए देश प्रथम है। सत्ता आती है, जाती है लेकिन कुछ बिंदुओं पर हम समझौता नहीं कर सकते हैं। जिस प्रकार के आरोप नवाब मलिक पर लगे हैं, उन आरोपों को देखते हुए उनका(नवाब मलिक) समर्थन भाजपा को मंजूर नहीं है…”

डिप्टी सीएम देवेन्द्र फड़णवीस जब विपक्ष में थे तो उन्होंने उनके जमीन सौदे को डी कंपनी से जोड़ते हुए एनसीपी विधायक नवाब मलिक पर गंभीर आरोप लगाए थे। फड़णवीस ने न केवल नवाब मलिक के इस्तीफे की मांग की थी। बल्कि उन्होंने तत्कालीन सीएम उद्धव ठाकरे से भी इस्तीफा देने को कहा था। अब मलिक महायुति तौर पर महायुति का हिस्सा हैं। देवेंद्र फडणवीस ने यह पत्र महाराष्ट्र विधानसभा के नागपुर में शुरू हुए शीतकालीन सत्र के पहले दिन लिखा है। नागपुर में राज्य विधानसभा के शीतकालीन सत्र में नवाब मलिक पहुंचे थे। फडणवीस का यह पत्र शिवसेना (यूबीटी) के उस हमले के बाद आया है। जिसमें उद्धव गुट ने पूछा था कि क्या बीजेपी की अगुवाई वाले महायुति में नवाब मलिक को शामिल किया जा रहा है।

read more:  बस कुछ दिन और फिर बदल जाएगी इन राशियों की किस्मत, शनि देव की कृपा से साल 2024 में होंगे मालामाल 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com