गुरु तेग बहादुर के 350वें शहादत दिवस से पहले नांदेड़ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के मद्देनजर तैयारियां तेज

गुरु तेग बहादुर के 350वें शहादत दिवस से पहले नांदेड़ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के मद्देनजर तैयारियां तेज

गुरु तेग बहादुर के 350वें शहादत दिवस से पहले नांदेड़ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के मद्देनजर तैयारियां तेज
Modified Date: January 8, 2026 / 04:29 pm IST
Published Date: January 8, 2026 4:29 pm IST

नांदेड़, आठ जनवरी (भाषा) गुरु तेग बहादुर के 350वें शहादत दिवस से पहले महाराष्ट्र के नांदेड़ में श्रद्धालुओं की अत्यधिक संख्या को देखते हुए भीड़ प्रबंधन की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि नौवें सिख गुरु के 350वें शहादत दिवस के उपलक्ष्य में 24 और 25 जनवरी को आयोजित होने वाले ‘शहीदी समागम’ के लिए नांदेड़ के तख्त सचखंड श्री हजूर अबिचलनगर साहिब में लगभग 10 लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। तख्त सचखंड श्री हजूर अबिचलनगर साहिब को हजूर साहिब के नाम से भी जाना जाता है।

अधिकारी ने बताया कि श्रद्धालुओं के वास्ते बुनियादी सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए 26 समितियां गठित की गई हैं। इस दौरान भाषण प्रतियोगिता और निबंध प्रतियोगिता सहित विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए जाने वाले हैं।

 ⁠

नांदेड़ के जिलाधिकारी राहुल कार्दिले ने बैठक के दौरान बताया कि पार्किंग और आवास की व्यवस्था को अंतिम रूप दे दिया गया है। अधिकारी ने बताया कि आगंतुकों को चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए कुल 72 अस्पतालों को शामिल किया गया है।

भाषा सुरभि प्रशांत

प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में