पुणे, 15 अप्रैल (भाषा) पुणे के 55 वर्षीय व्यवसायी का पटना हवाई अड्डे के बाहर से कथित तौर पर अगवा कर लिया गया और उनकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पटना से लगभग 50 किलोमीटर दूर जहानाबाद जिले में लक्ष्मण शिंदे का शव मिलने के बाद पुलिस ने पूछताछ के लिए आसपास के गांवों से कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है।
पुणे के खेड़शिवपुर स्थित सेंट्रीफ्यूगल कास्टिंग बियरिंग कंपनी के मालिक शिंदे 11 अप्रैल को विमान से पटना पहुंचे थे। रात करीब 8:30 बजे उन्होंने अपनी बेटी को संदेश भेजा कि वह झारखंड जा रहे हैं। इसके बाद उनसे कोई संपर्क नहीं हो सका।
पुणे के पुलिस उपायुक्त (जोन 3) संभाजी कदम ने बताया कि जब परिवार शिंदे से संपर्क नहीं कर सका तो उन्होंने 12 अप्रैल को शहर के कोथरूड पुलिस थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई।
कदम ने बताया, ‘इसके बाद पुणे पुलिस की एक टीम को जांच के लिए पटना भेजा गया। स्थानीय पुलिस की सहायता से पता चला कि शिंदे का पटना हवाई अड्डे के बाहर से अपहरण हुआ था। हवाई अड्डा पुलिस थाने ने अपहरण को लेकर भारतीय न्याय संहिता की धारा 37(2), 140(3) और 61(2) के तहत मामला दर्ज किया।’
उन्होंने बताया कि शिंदे का शव 14 अप्रैल को जहानाबाद जिले के घोसी थाना क्षेत्र में मिला था।
पुलिस सूत्रों को संदेह है कि शिंदे की हत्या 12 अप्रैल को हुई।
कदम ने एक बयान में कहा, ‘जांच के दौरान नालंदा, गया और पटना की पुलिस टीम ने आस-पास के गांवों में तलाशी अभियान चलाया और कई संदिग्धों को हिरासत में लिया।’
भाषा
शुभम अविनाश
अविनाश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)