पुणे: गांव के अधिकारी और किशोरी का शव घाटी में मिला, आत्महत्या का संदेह

पुणे: गांव के अधिकारी और किशोरी का शव घाटी में मिला, आत्महत्या का संदेह

  •  
  • Publish Date - June 24, 2025 / 07:01 PM IST,
    Updated On - June 24, 2025 / 07:01 PM IST

मुंबई, 24 जून (भाषा) महाराष्ट्र के पुणे जिले के जुन्नार क्षेत्र में एक चट्टान के नीचे 40 वर्षीय एक राजस्व अधिकारी और 17 वर्षीय एक किशोरी का शव बरामद किया गया है। पुलिस को संदेह है कि यह आत्महत्या का मामला है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि तलाठी (राजस्व अधिकारी) की पहचान रामचन्द्र साहेबराव पारधी के रूप में हुई है। वह महाराष्ट्र के अहिल्यानगर जिले के श्रीगोंडा में तैनात थे। वहीं, किशोरी की पहचान जुन्नार तहसील की रहने वाली रूपाली कुथल के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि ऐसा संदेह है कि दोनों अंबे-हतविज में एक चट्टान से कूद गए थे।

अधिकारी ने बताया कि जब पारधी की कार तीन-चार दिनों तक चट्टान के शीर्ष पर खड़ी रही, तब ग्रामीणों को लगा कि कुछ गड़बड़ है। मौके पर एक जोड़ी चप्पलें भी मिलीं।

उन्होंने बताया कि जब घाटी में तलाश की गई तो दोनों के शव लगभग 1200 फुट की गहराई पर पाए गए। बचाव दल ने घटनास्थल से शवों को बाहर निकाला।

अधिकारी ने बताया कि लड़की के परिवार ने 10 दिन पहले जुन्नार पुलिस थाने में शिकायत की दर्ज कराई थी कि उसका अपहरण कर लिया गया है जबकि पारधी भी पिछले कुछ दिनों से लापता है और उसकी पत्नी ने अहिल्यानगर जिले के तोपखाना पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।

उन्होंने बताया कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और मामले की जांच जारी है।

भाषा प्रीति माधव

माधव