फडणवीस की आलोचना का पुराने वीडियो सामने आने के बाद पुणे उम्मीदवार का नाम वापस लिया गया
फडणवीस की आलोचना का पुराने वीडियो सामने आने के बाद पुणे उम्मीदवार का नाम वापस लिया गया
पुणे, दो जनवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पार्टी कार्यकर्ताओं की नाराजगी के बाद पुणे महानगरपालिका चुनाव में पूजा मोरे-जाधव की उम्मीदवारी वापस ले ली है।
पूजा मोरे-जाधव को 15 जनवरी को होने वाले चुनाव के लिए सहयोगी दल आरपीआई (रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया) के कोटे के तहत वार्ड नंबर दो से उम्मीदवार के रूप में भाजपा की ओर से एबी फॉर्म (नामांकन दाखिल करने के लिए आवश्यक एक महत्वपूर्ण दस्तावेज) दिया गया था।
उनकी उम्मीदवारी तब विवाद में आ गई जब मराठा आरक्षण आंदोलन के दौरान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उनकी पत्नी के खिलाफ की गई व्यक्तिगत टिप्पणियों वाले उनके पुराने वीडियो सामने आए।
केंद्रीय मंत्री और पुणे से भाजपा सांसद मुरलीधर मोहोल ने पुष्टि की कि उनका नामांकन वापस ले लिया गया है।
वहीं मोरे-जाधव ने खुद को सोशल मीडिया ‘ट्रोलिंग’ का शिकार बताया।
उन्होंने कहा, ‘‘मेरे बारे में गलत जानकारी फैलाई गई और यह दिखाने की कोशिश की गई कि मैं भाजपा की विचारधारा में विश्वास नहीं रखती। सोशल मीडिया पर ‘ट्रोलिंग’ को देखते हुए मैंने अपना नामांकन वापस लेने का निर्णय लिया।’’
उन्होंने यह भी दावा किया कि ये टिप्पणियां ‘‘किसी और लड़की’’ ने की थीं, लेकिन उनका नाम इससे जोड़ दिया गया।
भाषा सुरभि शोभना
शोभना

Facebook



