पुणे निकाय चुनाव: राकांपा और राकांपा (शप) ने संयुक्त घोषणापत्र जारी किया

पुणे निकाय चुनाव: राकांपा और राकांपा (शप) ने संयुक्त घोषणापत्र जारी किया

पुणे निकाय चुनाव: राकांपा और राकांपा (शप) ने संयुक्त घोषणापत्र जारी किया
Modified Date: January 10, 2026 / 10:29 am IST
Published Date: January 10, 2026 10:29 am IST

पुणे, 10 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और उनके चाचा शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा (शप) ने शनिवार को पुणे महानगर पालिका चुनावों के लिए संयुक्त घोषणापत्र जारी किया।

अजित पवार और उनकी चचेरी बहन एवं राकांपा (शप) की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में मंच साझा किया जो 2023 में हुए विभाजन के बाद दोनों गुटों के बीच बढ़ती निकटता का संकेत देता है।

सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति में सहयोगी रांकापा और विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी की घटक राकांपा (शप) ने पुणे और पिंपरी-चिंचवड नगर निकायों के 15 जनवरी को होने वाले चुनावों के लिए हाथ मिलाया है।

 ⁠

सुले और अब तक चुनाव प्रचार में काफी हद तक अनुपस्थित रहे राकांपा (शप) के अन्य नेता घोषणापत्र जारी होने के मौके पर उपस्थित रहे।

सभा को संबोधित करते हुए अजित पवार ने कहा कि घोषणापत्र पुणे वासियों से जुड़े मुद्दों पर केंद्रित है। इसमें नल से पेयजल आपूर्ति, यातायात जाम को दूर करना, गड्ढों से मुक्त सड़कें, स्वच्छता, अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं, प्रदूषण नियंत्रण और झुग्गी पुनर्वास का आश्वासन दिया गया है।

उन्होंने कहा कि घोषणापत्र में पुणे महानगर परिवहन महामंडल लिमिटेड (पीएमपीएमएल) की बसों और मेट्रो में मुफ्त यात्रा, 500 वर्ग फुट तक के मकानों पर संपत्ति कर की छूट और छात्रों के लिए मुफ्त कंप्यूटर टैबलेट का भी प्रस्ताव है।

राज्य और केंद्र में भाजपा के साथ सत्ता में होने के बावजूद, अजित पवार भाजपा के स्थानीय नेतृत्व को निशाना बनाते हुए आरोप लगा रहे हैं कि दोनों सरकारों से पर्याप्त धनराशि प्राप्त करने के बावजूद पुणे और पिंपरी चिंचवड में विकास पटरी से उतार गया है।

भाजपा 2017 से 2022 तक दोनों नगर निकायों में सत्ता में रही थी।

भाषा खारी सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में