पुणे में स्वतंत्रता दिवस पर शराब बेचने के लिए पब के प्रबंधक पर मामला दर्ज

पुणे में स्वतंत्रता दिवस पर शराब बेचने के लिए पब के प्रबंधक पर मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - August 15, 2025 / 03:01 PM IST,
    Updated On - August 15, 2025 / 03:01 PM IST

पुणे, 15 अगस्त (भाषा) पुणे के एक ‘पब’ में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ‘ड्राइ डे’ (शुष्क दिवस) के बावजूद देर रात शराब बेचते हुए पाए जाने पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

यरवदा थाने के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें रात करीब साढ़े 12 बजे सूचना मिली कि कल्याणीनगर इलाके में स्थित ‘बॉलर’ नाम के ‘पब’ में शराब बेची जा रही है।

अधिकारी ने बताया, ‘‘पुलिस की एक टीम ने घटनास्थल का दौरा किया और रात करीब एक बजकर 10 मिनट पर परिसर में छापा मारे जाने के बाद पाया कि पब में शराब बेची जा रही थी।’’

अधिकारी ने बताया कि पब प्रबंधक रेमंड डिसूजा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया, जिसके बाद पुलिस और आबकारी अधिकारियों ने कल्याणीनगर तथा बंडगार्डन में पांच . छह पब में छापेमारी की कार्रवाई की।

भाषा यासिर नरेश

नरेश