गठबंधन की चर्चाओं के बीच राकांपा (शप) पुणे इकाई के अध्यक्ष ने इस्तीफा दिया

गठबंधन की चर्चाओं के बीच राकांपा (शप) पुणे इकाई के अध्यक्ष ने इस्तीफा दिया

  •  
  • Publish Date - December 24, 2025 / 09:31 PM IST,
    Updated On - December 24, 2025 / 09:31 PM IST

पुणे, 24 दिसंबर (भाषा) पुणे में 15 जनवरी को होने वाले महानगर पालिका चुनावों के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रतिद्वंद्वी गुटों के गठबंधन की चर्चाओं के बीच राकांपा (शरदचंद्र पवार) की पुणे शहर की इकाई के अध्यक्ष प्रशांत जगताप ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा के साथ प्रस्तावित गठबंधन को लेकर कथित तौर पर नाखुश बताए जा रहे जगताप ने इस्तीफे के कारणों का खुलासा नहीं किया।

जगताप ने बताया कि उन्होंने राकांपा (शप) की राज्य इकाई अध्यक्ष शशिकांत शिंदे और पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले को ईमेल के माध्यम से अपना इस्तीफा दिया है।

उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं शरद पवार, सुप्रिया सुले और पार्टी के उन सभी नेताओं तथा कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देना चाहता हूं जो पिछले 27 वर्षों से मेरे साथ खड़े रहे। अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनकर मैं अपना इस्तीफा दे रहा हूं।’’

जगताप ने कहा, ‘‘मैं आगामी नगर निगम चुनाव जरूर लड़ूंगा। मैं अगले दो दिनों में तय कर लूंगा कि मैं किस पार्टी से चुनाव लड़ूंगा। मैंने अपने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया है कि वे पार्टी (राकांपा-शप) के खिलाफ कोई भी टिप्पणी न करें।’’

इससे पहले बुधवार को सुले ने कहा था कि जब तक पार्टी कार्यकर्ताओं की सभी शंकाएं और आशंकाएं दूर नहीं हो जाती, तब तक उनकी पार्टी पुणे महानगर पालिका चुनावों के लिए अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा के साथ गठबंधन नहीं करेगी।

जगताप के निराशा जताए जाने के बारे में सुले ने कहा कि उन्होंने जगताप से विस्तार से बात की और उन्हें आश्वासन दिया कि पार्टी की विचारधारा तथा नीति से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

भाषा यासिर पवनेश

पवनेश