अजित पवार के नेतृत्व वाली पार्टी के साथ गठबंधन पर सैद्धांतिक सहमति : राकांपा (एसपी) नेता

अजित पवार के नेतृत्व वाली पार्टी के साथ गठबंधन पर सैद्धांतिक सहमति : राकांपा (एसपी) नेता

  •  
  • Publish Date - December 23, 2025 / 07:00 PM IST,
    Updated On - December 23, 2025 / 07:00 PM IST

पुणे (महाराष्ट्र), 23 दिसंबर (भाषा) राकांपा (एसपी) की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने मंगलवार को कहा कि पुणे में नगर निगम चुनावों के लिए उनकी पार्टी और अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा के बीच गठबंधन का कोई आधिकारिक प्रस्ताव नहीं है, जबकि वरिष्ठ नेता अंकुश काकडे ने कहा कि दोनों दलों ने सैद्धांतिक रूप से हाथ मिलाने का फैसला कर लिया है।

शरद पवार के नेतृत्व वाली पार्टी के नेता काकडे ने बताया कि आज सुबह यहां राकांपा और राकांपा (एसपी) की एक बैठक हुई।

काकडे ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘बैठक में मेरे समेत दोनों पक्षों के तीन-तीन नेता शामिल हुए। राकांपा (एसपी) नेता प्रशांत जगताप किसी काम से मुंबई गए हैं, इसलिए वह बैठक में नहीं आए। विस्तृत चर्चा हुई और सैद्धांतिक रूप से यह तय हुआ कि हम पुणे में संयुक्त रूप से नगर निगम चुनाव लड़ेंगे, हालांकि हम अभी शाम को अपने अन्य सहयोगियों से बात करेंगे।’’

काकडे ने कहा कि वे महा विकास आघाडी (एमवीए) के सहयोगी दलों शिवसेना (उबाठा) और कांग्रेस से अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा (जो महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन का हिस्सा है) को साथ लेकर चलने के बारे में बात करेंगे।

इस बीच, मुंबई में संवाददाताओं द्वारा काकडे के बयानों के बारे में पूछे जाने पर, राकांपा (एसपी) सांसद सुले ने कहा, ‘‘न तो उन्होंने (अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा) हमें कोई प्रस्ताव भेजा है, न ही हमने उन्हें कोई प्रस्ताव भेजा है। एमवीए ने गठबंधन के मुद्दे पर बैठक की है। एमवीए में किसी को शामिल करने का निर्णय सभी से चर्चा करने के बाद लिया जाएगा।’’

यह पूछे जाने पर कि क्या जगताप ने प्रतिद्वंद्वी राकांपा के साथ संभावित गठबंधन से नाराज होकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया है, सुले ने कहा कि न तो उन्हें और न ही राकांपा (एसपी) के प्रदेश अध्यक्ष शशिकांत शिंदे को उनका इस्तीफा मिला है।

सुले ने कहा कि प्रतिद्वंद्वी राकांपा या किसी अन्य पार्टी के साथ गठबंधन के संबंध में कोई भी निर्णय पार्टी कार्यकर्ताओं, पुणे की जनता और शहर के विकास को ध्यान में रखते हुए लिया जाएगा।

भाषा शफीक सुभाष

सुभाष