Indigo Flight : वही तरीका, वही खौफ! पहले लखनऊ और अब पुणे, आखिर कौन टिशू पेपर पर लिखकर दे रहा है इंडिगो की फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी?

Ads

दिल्ली से पुणे जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E-2608 में बम की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। टॉयलेट में टिशू पेपर पर मिले नोट के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने विमान की जांच की, हालांकि कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

  •  
  • Publish Date - January 23, 2026 / 07:34 AM IST,
    Updated On - January 23, 2026 / 07:41 AM IST

Indigo Flight / Image Source : X

HIGHLIGHTS
  • दिल्ली से पुणे जा रही इंडिगो फ्लाइट 6E-2608 को बम से उड़ाने की धमकी
  • विमान के टॉयलेट में टिशू पेपर पर हाथ से लिखा धमकी भरा नोट मिला
  • सुरक्षा जांच के बाद फ्लाइट को सामान्य संचालन की अनुमति

पुणे:दिल्ली से पुणे आ रही इंडिगो की फ्लाइट 6E-2608 में उस समय हड़कंप मच गया, जब विमान को बम से उड़ाने की धमकी मिली। Indigo Flight Bomb Threat फ्लाइट के टॉयलेट में टिशू पेपर पर हाथ से लिखा एक नोट मिलने से अफरा-तफरी मच गई।इस सूचना के बाद पुणे एयरपोर्ट पर फ्लाइट की लैंडिंग के तुरंत बाद सुरक्षा एजेंसियों ने विमान की जांच की और फिर उसे आइसोलेशन पार्किंग में शिफ्ट कर दिया गया। सुरक्षा कर्मियों की जांच के बाद विमान को सामान्य संचालन की अनुमति दे दी गई है।

टॉयलेट में मिला था नोट

मिली जानकारी के अनुसार, फ्लाइट नंबर Indigo 6E-2608 गुरुवार शाम दिल्ली से पुणे जा रही थी। इसी दौरान फ्लाइट के क्रू मेंबर्स को विमान के टॉयलेट (लैवेटरी) में टिशू पेपर पर लिखा एक नोट मिला। यह नोट हाथ से लिखा हुआ था, जिसमें पूरे विमान को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। Pune Airport News घटना की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया और सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत तुरंत पुणे एयरपोर्ट को अलर्ट किया गया।

विमान को सामान्य संचालन की अनुमति

फ्लाइट की लैंडिंग के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने विमान की गहन जांच की और उसे आइसोलेशन पार्किंग में शिफ्ट कर दिया गया। पार्किंग में डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड ने विमान के साथ-साथ यात्रियों के सामान की भी जांच की। हालांकि, अब तक कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। सुरक्षा एजेंसियों की जांच के बाद विमान को सामान्य संचालन की अनुमति दे दी गई है। फिलहाल इस पूरे मामले में नोट लिखने वाले संदिग्ध की तलाश की जा रही है।

18 जनवरी को भी सामने आई थी ऐसी ही घटना

हैरानी की बात यह है कि ठीक ऐसी ही एक घटना 18 जनवरी को भी सामने आई थी, जब दिल्ली से बागडोगरा जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट में टिशू पेपर पर “प्लेन में बम” लिखा हुआ मिला था। Indigo Airline New इस घटना के चलते विमान को तुरंत लखनऊ डायवर्ट किया गया था। फ्लाइट में सवार सभी 222 यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा सुनिश्चित की गई थी, लेकिन जांच में यह धमकी महज अफवाह निकली।

यह  भी पढ़ें :

इंडिगो की कौन-सी फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली?

दिल्ली से पुणे आ रही इंडिगो की फ्लाइट नंबर 6E-2608 को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।

धमकी मिलने के बाद क्या कार्रवाई की गई?

फ्लाइट की लैंडिंग के बाद विमान को आइसोलेशन पार्किंग में शिफ्ट किया गया और सुरक्षा एजेंसियों ने यात्रियों के सामान सहित पूरी जांच की।

क्या विमान में कोई संदिग्ध वस्तु मिली?

नहीं, जांच के दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई और इसे अफवाह माना जा रहा है।