Pune Rave Party News: महाराष्ट्र के नेता ‘एकनाथ’ का दामाद महिलाओं के साथ रेव पार्टी करते पकड़ाया, पत्नी भी है कद्दावर नेत्री, सियासी गलियारे में मचा हड़कंप

Pune Rave Party News: महाराष्ट्र के नेता 'एकनाथ' का दामाद महिलाओं के साथ रेव पार्टी करते पकड़ाया, पत्नी भी है कद्दावर नेत्री, सियासी गलियारे में मचा हड़कंप

  •  
  • Publish Date - July 27, 2025 / 12:26 PM IST,
    Updated On - July 27, 2025 / 12:26 PM IST

Pune Rave Party News: महाराष्ट्र के नेता 'एकनाथ' का दामाद महिलाओं के साथ रेव पार्टी करते पकड़ाया / Image Source : X

HIGHLIGHTS
  • पुणे के लग्जरी फ्लैट में रेव पार्टी पर छापा
  • नामी हस्तियां नशे में पकड़ी गईं
  • NCP नेता रोहिणी खडसे के पति प्रांजल खेवलकर हिरासत में

पुणे: Pune Rave Party News पुलिस ने शनिवार देर रात एक लग्जरी लॉज के फ्लैट में दबिश देकर कई नामी हस्तियों को संदिग्ध हालत में पकड़ा है। बताया जा रहा है कि पुलिस को यहां रेव पार्टी आयोजित किए जाने की सूचना मिली थी। पुलिस को मौके से ड्रग्स, शराब, हुक्का और नशे में धुत्त भारी संख्या में युवक-युवती मिले है। वहीं, इस छापेमारी को सुर्खियों में लाने वाली सबसे बड़ी बात थी हिरासत में लिया गया एक चेहरा- प्रांजल खेवलकर, जो शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP-SCP) नेता रोहिणी खडसे के पति और दिग्गज नेता एकनाथ खडसे के दामाद हैं।

Read More: CG Balrampur News: विद्युत विभाग के JE ने काम करवाने के बदले ली रिश्वत, वीडियो वायरल होने के बाद मचा हड़कंप, आप भी देखें यहां 

Pune Rave Party News मिली जानकारी के रेड के दौरान पुलिस ने पांच युवक और दो महिलाओं को पकड़ा है, साथ ही मौके से भारी मात्रा में हुक्का, मादक पदार्थ और शराब की बोतलें जब्त की गई है। पुलिस ने साफ किया कि पार्टी में मौजूद सभी लोग नशे का सेवन कर रहे थे। एनडीपीएस अधिनियम (NDPS Act) और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।

प्रांजल खेवलकर की गिरफ्तारी ने महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है। एक तरफ जहां आम लोग इस कार्रवाई की तारीफ कर रहे हैं, तो दूसरी ओर राजनीतिक गलियारों में चुप्पी और दबाव साफ महसूस किया जा सकता है। खडसे परिवार से जुड़े इस मामले ने सत्ता और रसूख के सवालों को भी जन्म दे दिया है।

Read More: Stock Split News: फिर सस्ता मिलेगा शेयर! कंपनी ने दूसरी बार किया स्प्लिट का ऐलान, ये रही रिकॉर्ड डेट 

पुणे की रेव पार्टी में किस राजनेता का परिवार शामिल था?

इस पार्टी में एकनाथ खडसे के दामाद प्रांजल खेवलकर का नाम सामने आया है।

क्या प्रांजल खेवलकर को गिरफ्तार किया गया है?

हां, उन्हें हिरासत में लिया गया है और NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

पार्टी में पुलिस ने क्या-क्या बरामद किया?

पुलिस ने ड्रग्स, हुक्का, शराब की बोतलें और अन्य नशीले पदार्थ जब्त किए हैं।

पार्टी में कितने लोग पकड़े गए हैं?

पुलिस ने 5 पुरुष और 2 महिलाओं को हिरासत में लिया है।

क्या इस छापेमारी से राजनीति में असर पड़ा है?

जी हां, एकनाथ खडसे के दामाद का नाम आने से राज्य की राजनीति में हलचल मच गई है।