राहुल गांधी ‘आवारा नेता’ की तरह घूम रहे हैं: भाजपा नेता

राहुल गांधी ‘आवारा नेता’ की तरह घूम रहे हैं: भाजपा नेता

  •  
  • Publish Date - August 12, 2025 / 10:16 PM IST,
    Updated On - August 12, 2025 / 10:16 PM IST

मुंबई, 12 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता राज पुरोहित ने मंगलवार को राहुल गांधी को ‘घूमने वाला आवारा नेता’ करार दिया।

राहुल गांधी ने आवारा कुत्तों पर उच्चतम न्यायालय के निर्देश को मानवीय, विज्ञान-समर्थित नीति से पीछे ले जाने वाला कदम बताया था।

पुरोहित ने राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि वह शीर्ष अदालत के आदेश पर ध्यान केंद्रित करके राष्ट्रीय मुद्दों से लोगों का ध्यान भटका रहे हैं।

राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली-एनसीआर से सभी आवारा कुत्तों को हटाने का उच्चतम न्यायालय का निर्देश दशकों से चली आ रही मानवीय, विज्ञान-समर्थित नीति से पीछे ले जाना वाला कदम है।

उन्होंने जोर देकर कहा कि आवारा कुत्तों को ‘पूरी तरह’ से हटाना क्रूर, अदूरदर्शी और हमारी करुणा को खत्म करने वाला कदम है।

उच्चतम न्यायालय द्वारा दिल्ली-एनसीआर के अधिकारियों को सड़कों से सभी आवारा कुत्तों को ‘शीघ्रतापूर्वक’ आश्रय स्थलों में स्थायी रूप से स्थानांतरित करने का निर्देश दिए जाने के एक दिन बाद राहुल गांधी की यह टिप्पणी आई।

पुरोहित ने शीर्ष अदालत के आदेश पर राहुल गांधी की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर कहा, “राहुल गांधी अदालत के आदेश पर ध्यान केंद्रित कर राष्ट्रीय मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। राहुल एक ‘आवारा नेता’ की तरह घूम रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “उन्हें (राहुल को) किसानों के कल्याण और गरीबी जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। पाकिस्तान (परमाणु हमले) की धमकी के बीच उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का समर्थन करना चाहिए था।”

पुरोहित ने एक दिन पहले दिल्ली में हुए ‘इंडिया’ गठबंधन के प्रदर्शनों को ‘पाखंड व राष्ट्र-विरोधी’ करार दिया और विपक्षी नेताओं से माफी की मांग की।

पूर्व में पांच बार विधायक निर्वाचित हुए पुरोहित इसके पहले प्रधानमंत्री मोदी को भगवान विष्णु का 11वां अवतार बताकर उनकी तारीफ कर चुके हैं।

भाषा जितेंद्र जितेंद्र संतोष

संतोष