राहुल गांधी को हिंदुओं को हिंसक बताने के लिए माफी मांगनी चाहिए: फडणवीस

राहुल गांधी को हिंदुओं को हिंसक बताने के लिए माफी मांगनी चाहिए: फडणवीस

राहुल गांधी को हिंदुओं को हिंसक बताने के लिए माफी मांगनी चाहिए: फडणवीस
Modified Date: July 1, 2024 / 09:37 pm IST
Published Date: July 1, 2024 9:37 pm IST

पुणे, एक जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हिंदुओं को हिंसक बताने को लेकर माफी मांगनी चाहिए।

लोकसभा में सोमवार को नेता प्रतिपक्ष के तौर पर अपने पहले भाषण में राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) पर हमला करते हुए कहा कि जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं, वे चौबीसों घंटे ‘‘हिंसा और नफरत’’ फैलाने में लिप्त हैं।

फडणवीस ने कहा, ‘‘राहुल गांधी ने पूरे हिंदू समुदाय के प्रति गलत, आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणी की है। लोकसभा में पूरे समुदाय को हिंसक कहना हिंदुओं का अपमान है। उन्हें अपने शब्द वापस लेने चाहिए और माफी मांगनी चाहिए।’’

 ⁠

फडणवीस यहां संत ज्ञानेश्वर महाराज और संत तुकाराम महाराज की पालकी को नमन करने आए थे।

भाषा धीरज दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में