मुंबई। Raj Thackeray cancels plan महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। इसी बीच अब महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना सुप्रीमों ने ईद से एक दिन पहले अपने नमाज पढ़ने के प्लान को कैंसिल कर दिया है। राज ठाकरे ने कहा था कि 4 मई के बाद वह लाउडस्पीकर पर दोगुनी आवाज में हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। लेकिन ईद से एक दिन पहले राज ठाकरे ने यह प्लान कैंसिल कर दिया है।
यह भी पढ़े : राघव चड्ढा सहित तीन ‘आप’ नेताओं ने पंजाब से राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ ली
Raj Thackeray cancels plan राज ठाकरे ने कहा कि कल ईद है। मुस्लिम समाज का ये त्योहार खुशी से मनाया जाए। कल कोई भी MNS कार्यकर्ता हनुमान चालीसा का पाठ नहीं करेगा। इसके साथ ही कहा कि लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा पढ़ने के 4 मई के अल्टीमेट पर वह आगे बताएंगे कि क्या करना है। राज ठाकरे ने कहा कि लाउडस्पीकर का मुद्दा धार्मिक नहीं, बल्कि सामाजिक है। इस मामले में हमें आगे क्या करना है, इस बारे में कल यानी मंगलवार को ट्वीट कर बताऊंगा।
यह भी पढ़े : दिल्ली सरकार ने दो अस्पतालों में कोविड रोगियों के लिए बिस्तरों की संख्या बढ़ाई
इससे पहले AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने राज ठाकरे पर पलटवार करते हुए कहा कि राज ठाकरे पर कार्रवाई होनी चाहिए। राज ठाकरे महाराष्ट्र को दिल्ली बनाने की कोशिश कर रहे है। जब जब नवनीत राणा पर कार्रवाई हो सकती है, तो फिर इनपर कार्रवाई क्यों नहीं हो सकती है। इतना ही नहीं ओवैसी ने उन्हें जेल में दाखिल करने की नसीहत देते हुए कहा था कि राज ठाकरे को जेल में डाल दें तो उनका दिमाग ठंडा हो जाएगा। वहीं ओवैसी ने उद्धव ठाकरे को लेकर कहा कि, महाराष्ट्र में शिवसेना की सरकार है। सीएम उद्धव ठाकरे अपने ही भाई के खिलाफ कार्रवाई नहीं करना चाहते हैं।