राज ठाकरे मराठी लोगों को गुमराह कर रहे, ठाणे व मुंबई के मुद्दों की अनदेखी कर रहे हैं: शिवसेना

राज ठाकरे मराठी लोगों को गुमराह कर रहे, ठाणे व मुंबई के मुद्दों की अनदेखी कर रहे हैं: शिवसेना

  •  
  • Publish Date - January 12, 2026 / 07:01 PM IST,
    Updated On - January 12, 2026 / 07:01 PM IST

ठाणे, 12 जनवरी (भाषा) उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने सोमवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे पर मराठी लोगों को गुमराह करने और ठाणे व मुंबई की बुनियादी जनसुविधाओं से जुड़ी समस्याओं की अनदेखी करने का आरोप लगाया।

यहां पत्रकारों से बातचीत में शिवसेना प्रवक्ता प्रकाश महाजन ने दावा किया कि शिंदे, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजित पवार जैसे स्थापित नेता प्रभावी ढंग से मराठी मानुष के हितों का ध्यान रख रहे हैं, जिससे ठाकरे का खुद को उनका एकमात्र रक्षक बताने का दावा अप्रासंगिक हो गया है।

उन्होंने ठाणे में रविवार को एक चुनावी रैली में दिए गए भाषण को लेकर मनसे नेता की आलोचना की और कहा कि उन्होंने मराठी कामगारों के लिए कोई ठोस योजना पेश करने के बजाय एक प्रमुख उद्योगपति की प्रगति पर ही ध्यान केंद्रित किया।

शिवसेना (उबाठा) और मनसे आगामी 15 जनवरी को होने वाले ठाणे महानगरपालिका (टीएमसी) के चुनाव मिलकर लड़ रहे हैं, जहां उनका मुख्य मुकाबला राज्य में सत्तारूढ़ शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी के ‘महायुति’ गठबंधन से है।

दोनों पक्षों के बीच यह जुबानी जंग ऐसे समय में तेज हुई है जब एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना ने अपने ‘विजन ठाणे’ अभियान को गति दी है। इसके तहत शहर के कायाकल्प के लिए विश्व स्तरीय अवसंरचनाओं और झुग्गी-मुक्त शहर बनाने जैसे बड़े वादे किए गए हैं।

महाजन ने ठाकरे के संबोधन को उनकी ‘घटती राजनीतिक साख’ बचाने की कोशिश करार देते हुए इसे केवल बयानबाजी बताया।

उन्होंने मनसे प्रमुख की कथनी और करनी पर सवाल उठाते हुए ठाकरे परिवार के उद्योगपतियों के साथ करीबी रिश्तों का जिक्र किया।

महाजन ने 1996 में पॉप स्टार माइकल जैक्सन को मुंबई लाने जैसे राज ठाकरे के पुराने आयोजनों पर कटाक्ष किया और पिछले 25 वर्षों में उनकी अपनी वित्तीय ‘तरक्की’ पर सवाल उठाए।

नगर निकाय चुनावों के लिए जारी अपने घोषणापत्र में शिवसेना ने ठाणे को झुग्गी-मुक्त बनाने का वादा किया है।

पार्टी का लक्ष्य ‘क्लस्टर डेवलपमेंट स्कीम’ में तेजी लाकर अगले 10 वर्षों में पांच लाख परिवारों को पक्के मकान उपलब्ध कराना है। इस योजना के तहत जर्जर इमारतों और अवैध बस्तियों की जगह नियोजित तरीके से स्वास्थ्य केंद्र, नर्सरी और मनोरंजन केंद्रों से युक्त कॉलोनी विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है।

भाषा सुमित प्रशांत

प्रशांत