‘मस्जिद के पास बैठ रचि थी रामनवमी के दौरान हुई हिंसा की साजिश’ पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा

मुंबई में रामनवमी के दौरान हुई हिंसा के आरोपियों ने मस्जिद के पास बैठ कर साजिश रची:पुलिस

  •  
  • Publish Date - April 10, 2023 / 04:31 PM IST,
    Updated On - April 10, 2023 / 04:51 PM IST

मुंबई: violence conspired from mosque मुंबई पुलिस इस निष्कर्ष पर पहुंची है कि उपनगर मलाड में रामनवमी की एक शोभायात्रा पर पथराव करने के मामले के आरोपियों ने एक मस्जिद के पास बैठ कर हिंसा की कथित तौर पर साजिश रची थी। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। मलाड के मालवानी इलाके में 30 मार्च को हुई घटना के सिलसिले में अब तक 20 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि 200 से अधिक लोगों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। हिंसा की घटना की जांच कर रही मालवानी पुलिस की एक टीम ने आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) के एक अधिकारी और मालवानी पुलिस थाने के एक अन्य पुलिसकर्मी के बयान दो अप्रैल को दर्ज किये।

Read More: चली गई इस नगर पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी, पार्षदों ने लाया था अविश्वास प्रस्ताव 

violence conspired from mosque उन्होंने कहा कि दोनों पुलिसकर्मियों ने अपने-अपने बयान में पुलिस को बताया कि गिरफ्तार और वांछित लोगों सहित आरोपी व्यक्तियों ने जानबूझ कर तथा इरादतन हिंसा की घटना को अंजाम दिया। अधिकारी ने बताया कि वे गैरकानूनी रूप से एकत्र होने के आदेशों की अवज्ञा करते हुए और अपराध की साजिश रचने के लिए एक मस्जिद के निकट बैठे थे।

Read More: राहुल गांधी को नसीहत देना विधायक को पड़ा महंगा, पार्टी ने पूर्व विधायक को थमाया शो-कॉज नोटिस

उन्होंने बताया कि पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के बाद दो अप्रैल को मामले में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 120 (बी) (आपराधिक साजिश के लिए दंड) जोड़ी गई। इससे पहले, पुलिस ने आईपीसी की धारा 353 (एक लोकसेवक को उसके कर्तव्यों के निर्वहन से रोकने के लिए हमला करना या प्रतिरोध करना), 324 ( खतरनाक हथियारों से स्वेच्छा से नुकसान पहुंचाना), 145 (गैरकानून एकत्र होना), 147 ( दंगा करना) और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की संबद्ध धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की थी।

Read More: यहाँ शख्स ने मेट्रो ट्रेन में ही उतारे कपड़े और लगा नहाने, वीडियों हो रहा वायरल, आप भी देखें

पुलिस के एक अधिकारी ने पूर्व में बताया था कि मालवानी इलाके में मस्जिदों के आसपास से शोभायात्रा के गुजरने के दौरान तेज आवाज में संगीत बजाने को लेकर विवाद होने पर 30 मार्च को तनाव पैदा हुआ था। प्राथमिकी के अनुसार, 6,000 से अधिक लोगों ने रामनवमी की शोभायात्रा में भाग लिया था, जिसका आयोजन बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद और अन्य हिंदू संगठनों ने किया था। शोभायात्रा दोपहर में राम जानकी मंदिर से शुरू हुई थी।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक