Ranbir Alia Wedding: शुरू हुई शादी की रस्में, रणबीर कपूर-आलिया के परिवार ने की पूजा
Ranbir Alia Wedding start : करण जौहर ने भी गाने का टीज़र पोस्ट कर दोनों को वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं
मुंबई, बॉलीवुड में अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट की शादी को लेकर चर्चा तेज होती जा रही है। इस बीच आज से शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। ऐसे में सबसे पहले पूजा के साथ शुरुआत की गई है। शादी की रस्मों से पहले रखी गई इस पूजा में दिग्गज अदाकारा नीतू कपूर अपनी बेटी रिद्धिमा कपूर और ग्रैंड डॉटर के साथ शिरकत करने के लिए पहुंचीं। उनके करीबी दोस्त अयान मुखर्जी और करण जौहर ने बुधवार को अपने-अपने इंस्टाग्राम पोस्ट से तमाम अफवाहों पर विराम लगा दिया।
यह भी पढ़ें: गोहत्या के शक में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या, फार्महाउस में करता था काम
अयान ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में आगामी फिल्म ‘‘ब्रह्मास्त्र’’ के एक रोमांटिक गाने का टीज़र जारी कर रणबीर और आलिया को जिंदगी के नये सफर के लिए शुभकामनाएं दीं। वहीं करण जौहर ने भी गाने का टीज़र पोस्ट कर दोनों को वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं।
‘ब्रह्मास्त्र’ के निर्देशक अयान मुखर्जी ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के गाने ‘केसरिया’ का एक वीडियो साझा किया, जिसमें रणबीर और आलिया वाराणसी की गलियों में रोमांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही रणबीर और आलिया एक-दूसरे के नज़दीक आए और उनका प्यार परवान चढ़ा।
यह भी पढ़ें: नेशनल किसान सेवा केंद्र के पेट्रोल पंप में लगी आग, जलकर खाक हुआ दफ्तर
अयान ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘‘ यह गाना अपने जीवन की पवित्र यात्रा की शुरुआत करने जा रहे रणबीर और आलिया को उपहार के रूप में भेंट करता हूं। इस दुनिया में मेरे सबसे खास और प्रिय रणबीर और आलिया को शुभकामनाएं।’’
फिल्मकार करण जौहर ने भी गाने का वीडियो पोस्ट करते हुए रणबीर और आलिया को शुभकामनाएं दी हैं।
बांद्रा की एक इमारत ‘वास्तु’ में रणबीर और आलिया अलग-अलग मंजिलों पर रहते हैं। इमारत को मंगलवार की शाम को सजा दिया गया है। कपूर परिवार के चेंबूर में स्थित बंगले को भी फूलों और लाइट से सजाया गया है। रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी भी अपने परिवार के साथ दिल्ली से मुंबई आ चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: इन तीन राशि के जातकों का आज से बढ़ेंगे खर्चें, बचने इस सटीक मंत्र का करें जाप, देखें राशिफल

Facebook



