मुंबई, सात मई (भाषा) शिवसेना (उबाठा) नेता संजय राउत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम देने के लिए सशस्त्र बलों की सराहना करते हुए बुधवार को कहा कि जो लोग राजनीतिक लाभ के लिए इसका श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं, वे पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के साथ अन्याय कर रहे हैं।
राउत ने संवाददाताओं से कहा कि सशस्त्र बलों ने पहलगाम हमले का बदला लिया है।
उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री (नरेन्द्र मोदी) ने हमले की जिम्मेदारी (सशस्त्र बलों को) दी थी। पुलवामा मामले जैसी राजनीति नहीं होनी चाहिए, जैसा प्रधानमंत्री और भाजपा ने किया था। हम आगाह कर रहे हैं और पूरा देश देख रहा है कि वे इस पर राजनीति करेंगे। पूरा श्रेय भारतीय सेना को है। अगर कोई पार्टी या कोई सरकार इसका राजनीतिक श्रेय लेने की कोशिश करती है तो आप मृतकों के साथ अन्याय कर रहे हैं।’’
शिवसेना (उबाठा) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि सशस्त्र बलों द्वारा आतंकी ठिकानों पर हमला करना गर्व का क्षण है। उन्होंने कहा कि भारत में पाकिस्तान के भूमिगत मददगारों के नेटवर्क को समाप्त करना आवश्यक है।
ठाकरे ने कहा, ‘‘भारतीय सशस्त्र बल सभी प्रकार की परिस्थितियों से निपटने में सक्षम हैं और ऑपरेशन सिंदूर ने यह साबित कर दिया है। भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता को सलाम।’’
भाषा शफीक अविनाश
अविनाश