तारापुर संयंत्र में दो रिएक्टर का परिचालन फिर से शुरू होने में देरी

तारापुर संयंत्र में दो रिएक्टर का परिचालन फिर से शुरू होने में देरी

तारापुर संयंत्र में दो रिएक्टर का परिचालन फिर से शुरू होने में देरी
Modified Date: May 10, 2024 / 11:20 am IST
Published Date: May 10, 2024 11:20 am IST

पालघर, 10 मई (भाषा) तारापुर परमाणु ऊर्जा संयंत्र (टीएपीएस) में दो परमाणु रिएक्टर का परिचालन फिर से शुरू होने में पांच महीने और लगेंगे क्योंकि मरम्मत के लिए जरूरी घटकों की आपूर्ति अभी नहीं हुई है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

तारापुर में ये दोनों रिएक्टर 2020 से बंद हैं।

अधिकारियों ने कहा कि धातु से बने कुछ विशेष पाइप इटली से आने थे लेकिन वे वक्त पर नहीं आए।

 ⁠

उन्होंने बताया कि इसमें सीमित संख्या में पाइप लगने हैं इसलिए निर्माता को इसके उत्पादन में मुश्किलें आ रही हैं।

एक अधिकारी ने बताया कि नौ मई को फिर से इसका परिचालन शुरू करना था लेकिन अवश्यक घटकों की आपूर्ति में देरी के कारण रिएक्टर का परिचान अक्टूबर तक नहीं हो पाएगा।

ये दोनों ‘बॉयलिंग वॉटर रिएक्टर’ (बीडब्ल्यूआर) 160 मेगावाट क्षमता वाले हैं और इन्हें 1969 में टीएपीएस में स्थापित किया गया था।

इनकी मरम्मत की अनुमानित लागत 351 करोड़ रुपये है और मरम्मत के जरिए रिएक्टर की परिचालन आयु को 10 साल और बढ़ाया जाना है।

इसके अतिरिक्त टीएपीएस में दो ‘प्रेशराइज्ड हेवी वॉटर रिएक्टर’ हैं, जिनमें से प्रत्येक की क्षमता 540 मेगावाट है। भारत में अब 22 रिएक्टर हैं, जिनकी क्षमता 6,780 मेगावाट है।

अधिकारियों ने कहा कि इटली से मंगाए गए विशेष स्टेनलेस स्टील के 316 एलएन पाइप मरम्मत के लिए अहम हैं। हालांकि उनकी आपूर्ति में हो रही देरी के कारण परियोजना को झटका लगा है। भाषा शुभम शोभना

शोभना


लेखक के बारे में