महाराष्ट्र में होटल व्यवसायी से 50 हजार रुपये की जबरन वसूली के आरोप में आरटीआई कार्यकर्ता गिरफ्तार

महाराष्ट्र में होटल व्यवसायी से 50 हजार रुपये की जबरन वसूली के आरोप में आरटीआई कार्यकर्ता गिरफ्तार

महाराष्ट्र में होटल व्यवसायी से 50 हजार रुपये की जबरन वसूली के आरोप में आरटीआई कार्यकर्ता गिरफ्तार
Modified Date: July 22, 2025 / 07:44 pm IST
Published Date: July 22, 2025 7:44 pm IST

ठाणे, 22 जुलाई (भाषा) पुलिस ने महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कल्याण से एक आरटीआई (सूचना के अधिकार) कार्यकर्ता को एक होटल व्यवसायी से झूठी शिकायत दर्ज कराने की धमकी देकर 50 हजार रुपये की जबरन वसूली करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। यहां एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

ठाणे पुलिस की अपराध शाखा के रंगदारी रोधी प्रकोष्ठ (एईसी) ने सोमवार रात आरोपी नितिन गोले (49) को गिरफ्तार कर लिया और स्थानीय अदालत ने उसे 25 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया।

एईसी के वरिष्ठ निरीक्षक शैलेश साल्वी ने बताया, ‘‘एक होटल व्यवसायी से मिली शिकायत के आधार पर, हमने कल्याण में आरोपी आरटीआई कार्यकर्ता को 50 हजार रुपये लेते हुए पकड़ लिया।’’

 ⁠

उन्होंने बताया कि गोले यहां कल्याण क्षेत्र में होटल व्यवसायियों को रुपये नहीं दिए जाने की स्थिति में उनके प्रतिष्ठानों पर अवैध निर्माण किए जाने की झूठी शिकायतें दर्ज कराने और कानूनी कार्रवाई शुरू करवाने की धमकी दे रहा था।

उन्होंने कहा कि आरोपी ने न केवल होटल व्यवसायियों को बल्कि पुलिस और अन्य सरकारी अधिकारियों को भी धमकी दी।

एमएफसी थाने में आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 308 (2) (3) (4) (जबरन वसूली) और 3 (5) (सामान्य इरादा) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।

भाषा यासिर प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में