बॉलीवुड में सलमान खान के 34 साल पूरे

बॉलीवुड में सलमान खान के 34 साल पूरे

  •  
  • Publish Date - August 26, 2022 / 09:23 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

मुंबई, 26 अगस्त (भाषा) अभिनेता सलमान खान ने शुक्रवार को सिनेमा जगत में अपने 34 साल पूरे कर लिये।

इस मौके पर उन्होंने घोषणा की कि उनकी आगामी फिल्म का नाम ‘किसी का भाई किसी की जान’ है।

अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया पेज पर फिल्म के नाम और इसमें अपने लुक को साझा किया। उन्होंने एक वीडियो में तीन दशकों

हालांकि, निर्माताओं ने अभी फिल्म के अन्य कलाकारों और निर्देशक की घोषणा नहीं की है।

सलमान खान (56) ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत ‘बीवी हो तो ऐसी’ (1988) से की थी। इसके बाद उन्होंने सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ (1989) में मुख्य भूमिका निभाई थी।

खान ने बॉलीवुड में अब तक, ‘हम आपके हैं कौन…?’, ‘खामोशी: द म्यूजिकल’, ‘अंदाज़ अपना अपना’, ‘मुझसे शादी करोगी’, ‘नो एंट्री’, ‘वांटेड’, ‘दबंग’, ‘एक था टाइगर’, ‘सुल्तान’ और ‘टाइगर जिंदा है’ जैसी कईं सफल फिल्मों में अभिनय किया है।

खान की आखिरी फिल्म ‘अंतिम’ थी, जिसमें उन्होंने अपने बहनोई आयुष शर्मा के साथ अभिनय किया था। उनकी आगामी फिल्म ‘टाइगर-थ्री’ है, जिसमें उनके साथ कैटरीना कैफ भी हैं। वह शाहरुख खान की ‘पठान’ में भी संक्षिप्त भूमिका में नजर आएंगे।

भाषा

फाल्गुनी दिलीप

दिलीप