बेस्ट कामगार सेना के 25 साल तक प्रमुख रहे सामंत ने क्रेडिट सोसाइटी चुनाव में हार के बाद इस्तीफा दिया

बेस्ट कामगार सेना के 25 साल तक प्रमुख रहे सामंत ने क्रेडिट सोसाइटी चुनाव में हार के बाद इस्तीफा दिया

  •  
  • Publish Date - August 22, 2025 / 10:30 PM IST,
    Updated On - August 22, 2025 / 10:30 PM IST

मुंबई, 22 अगस्त (भाषा) बेस्ट कामगार सेना के अध्यक्ष सुहास सामंत ने कर्मचारी क्रेडिट सोसायटी चुनाव में शिवसेना (उबाठा) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के संयुक्त पैनल की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

सामंत लगभग 25 वर्षों तक उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी शिवसेना (उबाठा) से संबद्ध बेस्ट कामगार सेना के प्रमुख रहे।

उनका इस्तीफा ऐसे समय हुआ है जब एक दिन पहले शिवसेना (उबाठा) नेता आदित्य ठाकरे ने कहा था कि चुनाव की योजना में कुछ कमियां रही होंगी और आंतरिक फेरबदल होगा।

सामंत ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘मैंने हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया है। 14 सदस्यों वाले पूरे पैनल ने भी इस्तीफा दे दिया है।’

उद्धव की शिवसेना (उबाठा) और राज ठाकरे की मनसे के मुंबई और महाराष्ट्र के अन्य स्थानों पर निकाय चुनावों के लिए एक साथ आने की चर्चा के बीच, दोनों दलों ने इस सप्ताह की शुरुआत में क्रेडिट सोसाइटी चुनाव में एक संयुक्त पैनल बनाया। लेकिन यह पैनल सभी 21 सीटों पर हार गया। शशांक राव के प्रतिद्वंद्वी पैनल ने सबसे ज़्यादा 14 सीटें जीतीं।

बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन उपक्रम (बेस्ट) बृहन्मुंबई नगर निगम की परिवहन एवं विद्युत आपूर्ति शाखा है।

भाषा आशीष पवनेश

पवनेश