निर्वाचन आयोग के खिलाफ विपक्ष के मार्च से पहले संजय राउत ने शरद पवार से मुलाकात की
निर्वाचन आयोग के खिलाफ विपक्ष के मार्च से पहले संजय राउत ने शरद पवार से मुलाकात की
मुंबई, 26 अक्टूबर (भाषा) शिवसेना (उबाठा) के नेता संजय राउत ने मतदाता सूची में कथित अनियमितताओं को लेकर निर्वाचन आयोग के खिलाफ विपक्षी दलों के संयुक्त मार्च से पहले रविवार को राकांपा (एसपी) के अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की।
राउत ने पवार से यहां उनके सिल्वर ओक स्थित आवास पर मुलाकात की।
इससे पहले पत्रकारों के साथ बातचीत में राउत ने कहा कि उन्होंने एक नवंबर के विरोध-प्रदर्शन के बारे में कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल, महाराष्ट्र के कांग्रेस प्रभारी रमेश चेन्निथला और मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष वर्षा गायकवाड़ से भी बात की है।
शिवसेना (उबाठा), महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना, राकांपा (एसपी) और अन्य विपक्षी दल मतदाता सूची में कथित अनियमितताओं के विरोध में मार्च निकालेंगे।
भाषा शफीक नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook



