पुणे, पांच फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र में कीर्तन कलाकार के तौर पर लोकप्रिय शिरीष मोरे महाराज (32) ने यहां कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।
मोरे 17वीं सदी के मराठी कवि, संत तुकाराम के वंशज हैं।
पुलिस ने बताया के मोरे के आवास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें यह लिखा है कि वह आर्थिक संकट के कारण आत्महत्या कर रहे हैं।
पिम्परी चिंचवड़ पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘बुधवार सुबह जब उनके माता-पिता ने उनके कमरे का दरवाजा खटखटाया, तो कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया, जिन्होंने दरवाजा तोड़ा और मोरे महाराज को छत से लटका देखा ।’’
अधिकारी ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम किया गया और आगे की जांच जारी है।
शिरीष मोरे महाराज एक प्रसिद्ध कीर्तनकार एवं आध्यात्मिक वक्ता थे।
भाषा राखी रंजन
रंजन