गढ़चिरौली में सुरक्षा बलों ने नक्सली ठिकाने का भंडाफोड़ किया, एक जवान घायल

गढ़चिरौली में सुरक्षा बलों ने नक्सली ठिकाने का भंडाफोड़ किया, एक जवान घायल

गढ़चिरौली में सुरक्षा बलों ने नक्सली ठिकाने का भंडाफोड़ किया, एक जवान घायल
Modified Date: February 11, 2025 / 08:35 pm IST
Published Date: February 11, 2025 8:35 pm IST

गढ़चिरौली, 11 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में मंगलवार को नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में ‘सी-60’ का एक जवान घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिरांगी और फुलनार गांवों के बीच नक्सली शिविर स्थापित किए जाने की खुफिया सूचना के आधार पर सोमवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 18 सी-60 इकाइयों और 2 क्यूएटी इकाइयों द्वारा अभियान शुरू किया गया।

उन्होंने कहा, ‘‘मंगलवार की सुबह पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी, जिसके बाद नक्सलियों के साथ गोलीबारी शुरू हो गई, जो पूरे दिन जारी रही। संयुक्त टीम ने नक्सली शिविर का भंडाफोड़ किया और कई वस्तुएं जब्त कीं।’’

 ⁠

उन्होंने बताया कि इस अभियान में ‘सी-60’ का एक जवान गोली लगने से घायल हो गया और उन्हें इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से गढ़चिरौली या नागपुर ले जाया जा रहा है।

‘सी-60’ महाराष्ट्र पुलिस की एक विशेष कमांडो इकाई है जो नक्सलवाद का मुकाबला करती है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बल मुठभेड़ वाले इलाके में तलाशी अभियान चला रहे हैं।

भाषा

देवेंद्र पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में