महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या के मामले में सात लोग गिरफ्तार
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या के मामले में सात लोग गिरफ्तार
ठाणे, 26 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 20 वर्षीय एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मूल रूप से पश्चिम बंगाल के रहने वाले मोहम्मद रहमत साहा आलम पर मोबाइल फोन चोरी करने का आरोप था और बुधवार को भिवंडी इलाके में लोगों के एक समूह ने उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी।
अधिकारी ने बताया कि कई इनपुट पर काम करते हुए लोगों ने हमलावरों के समूह में से सात लोगों को हिरासत में ले लिया, जबकि अपराध में शामिल अन्य लोगों की तलाश में टीमें बिहार और उत्तर प्रदेश भेजी गई हैं।
उन्होंने बताया कि शुरू में पुलिस को पीड़ित की पहचान करने में मुश्किल हुयी, इसके बाद उन्होंने उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की, जिससे उन्हें उसके बारे में और जानकारी जुटाने में मदद मिली तथा उसकी पहचान हो सकी।
ठाणे शहर के पुलिस जनसंपर्क अधिकारी शैलेश साल्वी ने बताया कि पीड़ित छह महीने पहले पश्चिम बंगाल से भिवंडी आया था।
भाषा रंजन
रंजन

Facebook



