Delhi Flight Cancel: अचानक फिर रद्द हुई 27 फ्लाइट्स, इंडिगो ने भी की इतनी घरेलू उड़ानों को कैंसिल, जानें किस वजह से लिया गया ये फैसला

Delhi Flight Cancel: अचानक फिर रद्द हुई 27 फ्लाइट्स, इंडिगो ने भी की इतनी घरेलू उड़ानों को कैंसिल, जानें किस वजह से लिया गया ये फैसला

Delhi Flight Cancel: अचानक फिर रद्द हुई 27 फ्लाइट्स, इंडिगो ने भी की इतनी घरेलू उड़ानों को कैंसिल, जानें किस वजह से लिया गया ये फैसला

Delhi Flight Cancel | Image Source | IBC24

Modified Date: December 18, 2025 / 11:24 pm IST
Published Date: December 18, 2025 11:18 pm IST
HIGHLIGHTS
  • दिल्ली एयरपोर्ट पर कोहरे से 27 उड़ानें रद्द
  • इंडिगो ने गुरुवार को 59 उड़ानें रद्द कीं
  • शुक्रवार के लिए इंडिगो ने 28 उड़ानें रद्द कीं

मुंबई: Delhi Flight Cancel घने कोहरे और उसकी वजह से दृश्यता कम होने के कारण बृहस्पतिवार को दिल्ली हवाई अड्डे पर विभिन्न एयरलाइन की 27 उड़ानें रद्द कर दी गईं और कई अन्य के परिचालन में देरी हुई। एक आधिकारिक सूत्र ने यह जानकारी दी। इस बीच इंडिगो की वेबसाइट के अनुसार, उसने अपने घरेलू नेटवर्क में 59 उड़ानें रद्द कर दी हैं।

Delhi Flight Cancel सूत्र ने बताया, ‘‘घने कोहरे और कम दृश्यता के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर 16 प्रस्थान और 11 आगमन से जुड़ी अब तक 27 उड़ानें रद्द हो चुकी हैं।’’ बृहस्पतिवार सुबह यात्रियों के लिए जारी एक परामर्श में डायल ने कहा कि घने कोहरे के कारण, ‘‘उड़ान संचालन वर्तमान में कैट (श्रेणी)-तीन की स्थितियों के अंतर्गत आता है। इ

स तरह की परिस्थितियों में परिचालन में देरी या व्यवधान हो सकता है।’’ इंडिगो की वेबसाइट के अनुसार, एयरलाइन ने बृहस्पतिवार को 59 उड़ानें रद्द कीं और शुक्रवार के लिए 28 और उड़ानें रद्द कीं। हालांकि, इंडिगो ने इसका कोई कारण नहीं बताया।

 ⁠

इन्हें भी पढ़े:-

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।