लगातार दूसरे दिन बिजली गुल होने से दक्षिण मुंबई के कई हिस्से अंधेरे में डूबे |

लगातार दूसरे दिन बिजली गुल होने से दक्षिण मुंबई के कई हिस्से अंधेरे में डूबे

लगातार दूसरे दिन बिजली गुल होने से दक्षिण मुंबई के कई हिस्से अंधेरे में डूबे

:   Modified Date:  March 30, 2024 / 01:04 AM IST, Published Date : March 30, 2024/1:04 am IST

मुंबई, 29 मार्च (भाषा) बिजली अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार देर शाम तकनीकी खराबी के कारण दक्षिण मुंबई के कई इलाके दूसरे दिन भी अंधेरे में डूबे रहे।

उन्होंने कहा कि क्रॉफर्ड मार्केट के पास शहर की बिजली वितरण कंपनी बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) के 33 किलोवोल्ट (केवी) वाले फीडर में खराबी आ गई थी।

महापालिका मार्ग, जीटी अस्पताल, क्रॉफर्ड मार्केट और मरीन लाइन्स के आसपास के इलाकों में शाम करीब 6.45 बजे बिजली आपूर्ति ठप हो गई।

टाटा पावर ने एक बयान जारी करके कहा,‘‘कल (बृहस्पतिवार) की तरह उसी स्थान-क्षेत्र में बेस्ट की 33केवी केबल में खराबी के परिणामस्वरूप आपूर्ति में व्यवधान हुआ। आपूर्ति बहाल करने की दिशा में काम जारी है।’’

भाषा शोभना संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)