दूषित पानी पीने से आदिवासी स्कूल के कई छात्र बीमार
दूषित पानी पीने से आदिवासी स्कूल के कई छात्र बीमार
चंद्रपुर, 13 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में एक सरकारी आदिवासी स्कूल के कम से कम 80 छात्र कथित तौर पर दूषित पानी पीने से बीमार हो गए। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि प्रभावित बच्चे चिमूर के जम्भुलघाट में स्थित आदिवासी आश्रम स्कूल के छात्र हैं।
अधिकारी ने बताया, “रविवार को स्कूल में दूषित पानी पीने से कम से कम 70. 80 छात्र बीमार हो गए। उन्होंने उल्टी और चक्कर आने की शिकायत की। आठ छात्रों को गंभीर हालत में चिमूर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनमें से छह को छुट्टी दे दी गई।”
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने पहले ही इलाके का निरीक्षण कर लिया है और पंचायत समिति से आश्रम स्कूल के पानी का स्रोत को बदलने को कहा है।
भाषा जोहेब नरेश
नरेश

Facebook



