केवल स्क्रीन पर दिखने के लिए काम नहीं करना चाहती: शेफाली शाह

केवल स्क्रीन पर दिखने के लिए काम नहीं करना चाहती: शेफाली शाह

केवल स्क्रीन पर दिखने के लिए काम नहीं करना चाहती: शेफाली शाह
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 pm IST
Published Date: October 20, 2022 4:09 pm IST

मुंबई, 20 अक्टूबर (भाषा) अभिनेत्री शेफाली शाह ने कहा कि वह काम की धुन में रहती हैं लेकिन वह कभी केवल पर्दे पर दिखने के लिए कोई काम नहीं करतीं।

विविधतापूर्ण किरदार करके दर्शकों में अपनी पैठ बनाने वाली शाह ने इस साल ‘ह्यूमन’ और ‘दिल्ली क्राइम 2’ जैसी वेब सीरीज तथा ‘जलसा’, ‘डार्लिंग’ और हाल में रिलीज ‘डॉक्टर जी’ जैसी फिल्मों में अपने काम से तारीफ बटोरी है।

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिये साक्षात्कार में कहा, ‘‘मेरे पूरे जीवन में यह पहला साल है जब मेरी पांच फिल्में और शो रिलीज हुए हैं और यह सब बिना योजना के हुआ।’’

 ⁠

शाह ने कहा, ‘‘मैंने अपने पूरे जीवन में कभी इतना काम नहीं किया जितना पिछले एक साल में किया है। मैं कारोबार नहीं समझती, लेकिन मैं केवल दिखने के लिए काम नहीं करना चाहती।’’

उन्होंने कहा कि उनके कॅरियर का यह दौर सही चल रहा है और उन्हें दिलचस्प किरदार अदा करने का अवसर मिल रहा है।

अपने कॅरियर की शुरुआत में ‘बनेगी अपनी बात’ और ‘हसरतें’ जैसे टेलीविजन धारावाहिकों से पहचान बनाने वाली शेफाली ने फिल्म ‘सत्या’, ‘वक्त: द रेस अगेंस्ट टाइम’, ‘गांधी, माई फादर’ और ‘दिल धड़कने दो’ में भी प्रशंसनीय अदाकारी की है।

उन्होंने कहा, ‘‘हर चरित्र में एक अलग व्यक्ति होता है। आप शेफाली शाह को नहीं, बल्कि मेरे निभाये पात्र को याद रखते हैं और यही मैं चाहती हूं।’’

भाषा वैभव मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में