शिंदे मुख्यमंत्री के रूप में लोगों के दिलों में हैं,वह फिर राज्य का नेतृत्व करते दिखेंगे:मंत्री
शिंदे मुख्यमंत्री के रूप में लोगों के दिलों में हैं,वह फिर राज्य का नेतृत्व करते दिखेंगे:मंत्री
नंदुरबार (महाराष्ट्र), 27 नवंबर (भाषा) राज्य सरकार में शिवसेना कोटे से मंत्री दादा भुसे ने कहा है कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ऐसे मुख्यमंत्री रह चुके हैं जो लोगों के दिलों में बसते हैं और लोग उन्हें फिर से राज्य का नेतृत्व करते देखेंगे।
नंदुरबार में स्थानीय निकाय चुनावों के लिए बुधवार को एक रैली को संबोधित करते हुए, स्कूली शिक्षा मंत्री ने कहा, ‘आज भी अगर आप लोगों से पूछें कि उनके दिल में कौन सा मुख्यमंत्री है, तो वे कहेंगे कि एकनाथ जी शिंदे हैं।’’
भुसे ने कहा, ‘‘चिंता मत कीजिए। जो किस्मत में लिखा है, हम फिर से एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र का नेतृत्व करते देखेंगे।’’
भुसे ने दावा किया कि शिंदे एक ऐसे मुख्यमंत्री थे जो देर रात तक सभी से मिलते थे और दिन में 20-22 घंटे काम करते थे।
उनकी टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब स्थानीय निकाय चुनावों से पहले एक-दूसरे के नेताओं को पार्टी में शामिल करने को लेकर सत्तारूढ़ महायुति में शामिल शिवसेना और भाजपा के बीच संबंधों में तनाव है।
भाषा
नोमान संतोष
संतोष

Facebook



