शिवसेना ने तुकाराम के वंशज शिरीष मोरे महाराज के परिजन को 32 लाख रुपये की सहायता दी

शिवसेना ने तुकाराम के वंशज शिरीष मोरे महाराज के परिजन को 32 लाख रुपये की सहायता दी

शिवसेना ने तुकाराम के वंशज शिरीष मोरे महाराज के परिजन को 32 लाख रुपये की सहायता दी
Modified Date: February 9, 2025 / 08:28 pm IST
Published Date: February 9, 2025 8:28 pm IST

ठाणे, नौ फरवरी (भाषा) शिवसेना ने 17वीं सदी के मराठी कवि-संत तुकाराम के वंशज दिवंगत शिरीष मोरे महाराज के परिवार को 32 लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी है।

मोरे (32) ने हाल में पुणे जिले के देहू रोड इलाके में अपने घर पर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। घटनास्थल से बरामद एक ‘सुसाइड नोट’ में लिखा है कि मोरे ने आर्थिक तंगी के कारण यह कदम उठाया।

शिरीष मोरे महाराज एक प्रसिद्ध कीर्तनकार एवं आध्यात्मिक वक्ता थे।

 ⁠

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एवं शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे के कार्यालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि पुरंदर के विधायक विजय शिवतारे को मोरे के घर जाकर पार्टी की ओर से वित्तीय सहायता देने के लिए कहा गया है।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि शिवतारे ने रविवार को कीर्तनकार के परिजनों को 32 लाख रुपये का चेक सौंपा। रविवार को शिंदे का जन्मदिन भी है।

भाषा

सिम्मी नरेश

नरेश


लेखक के बारे में