ठाणे में शिवसेना नेता राजेंद्र साप्ते ने टिकट न मिलने पर किया विरोध मार्च

ठाणे में शिवसेना नेता राजेंद्र साप्ते ने टिकट न मिलने पर किया विरोध मार्च

  •  
  • Publish Date - January 2, 2026 / 11:27 AM IST,
    Updated On - January 2, 2026 / 11:27 AM IST

ठाणे, दो जनवरी (भाषा) ठाणे के पूर्व उपमहापौर एवं शिवसेना नेता राजेंद्र साप्ते ने 15 जनवरी को होने वाले नगर निकाय चुनावों के लिए टिकट न मिलने पर शहर में विरोध मार्च निकाला।

साप्ते वार्ड संख्या 25 (कलवा) से चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन सीट बंटवारे के समझौते के तहत यह सीट भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पास चले जाने के कारण उन्हें मौका नहीं मिला।

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने ठाणे महानगर पालिका चुनाव के लिए भाजपा के साथ गठबंधन किया है।

शिंदे के मार्गदर्शक एवं अविभाजित शिवसेना के बेहद लोकप्रिय नेता रहे दिवंगत आनंद दिघे के कट्टर समर्थक साप्ते ने बृहस्पतिवार को कलवा से दिघे के स्मारक तक विरोध मार्च का नेतृत्व किया।

उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि उसने अंतिम समय में कलवा सीट हासिल करने के लिए ‘‘ब्लैकमेलिंग’’ का हथकंडा अपनाया। साप्ते कलवा से लगातार चार बार निर्वाचित हो चुके हैं।

चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 23 दिसंबर को शुरू हुई और 30 दिसंबर को समाप्त हुई। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि दो जनवरी (शुक्रवार) है, जबकि उम्मीदवारों की अंतिम सूची तीन जनवरी को प्रकाशित की जाएगी।

ठाणे महानगर पालिका सहित राज्य के 29 नगर निकायों के चुनाव 15 जनवरी को होंगे और मतगणना अगले दिन होगी।

भाषा खारी मनीषा

मनीषा