Chhattisgarh Sahu Samaj News || Image- IBC24 news Archive
Chhattisgarh Sahu Samaj News: रायपुर। प्रदेश के मौजूदा उप मुख्यमंत्री पर टिप्पणी कर पूर्व सीएम भूपेश बघेल प्रदेश के साहू समाज के निशाने अपर आ गए है। छत्तीसगढ़ साहू समाज ने सभी जिलों में SP को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया है। समाज ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को माफी मंगवाने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। यह ज्ञापन डिप्टी CM अरुण साव पर भूपेश बघेल की की गई टिप्पणी के संदर्भ में दिया जाएगा।
साहू समाज के अध्यक्ष नीरेन्द्र साहू 5 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। ज्ञापन सौंपने के लिए साहू समाज ने सभी जिलाध्यक्षों को पत्र जारी किया है। साहू समाज ने कहा है कि, भूपेश बघेल 10 दिनों के अंदर माफी मांगें। यदि भूपेश बघेल अपना बयान वापस नहीं लेते हैं तो समाज आंदोलन करने पर मजबूर होगा। साहू समाज ने कहा कि उनके गौरव डिप्टी CM अरुण साव के खिलाफ टिप्पणी की गई है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Chhattisgarh Sahu Samaj News: गौरतलब है कि, पिछले दिनों पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलासपुर के लिंगियाडीह में पिछले 37 दिन से चल रहे आंदोलन का समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उप मुख्यमंत्री अरुण साव पर तीखा हमला बोला था। उन्होंने कहा कि लिंगियाडीह बस्ती को तोड़कर जो गार्डन बनाया जा रहा है, उसे लेकर कहा था कि, “क्या मुख्यमंत्री अपनी पत्नी के साथ वहां घूमने आएंगे।”
इसी तरह भूपेश बघेल ने उप मुख्यमंत्री अरुण साव की तुलना बंदर से करते हुए कहा कि दो साल में केवल 950 मीटर सड़क बन सकी और किसी भी मामले में काम नहीं हो पा रहा। उन्होंने स्थानीय लोगों से कहा कि वे डटे रहें, कोई उन्हें नुकसान नहीं पहुंचा पाएगा। पूर्व सीएम की इसी टिप्पणी के बाद से प्रदेश साहू संघ बघेल के खिलाफ मुखर हो गया है और कार्रवाई की मांग कर रहा है। देखें, क्या कहा था भूपेश बघेल ने
इन्हें भी पढ़ें:-