ठाणे, एक जनवरी (भाषा) ठाणे अपराध शाखा ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर कथित तौर पर 638 किलोग्राम गांजा बरामद किया जिसकी कीमत 2.04 करोड़ रुपये है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उप पुलिस आयुक्त (अपराध) अमरसिंह जाधव ने बताया कि तेलंगाना के मेहबूबनगर जिले के निवासी चिन्ना तागुर लक्ष्मण नायक (36) को 30 दिसंबर को मिली गुप्त सूचना के आधार पर खारेगांव टोल नाका के पास से पकड़ा गया।
उन्होंने कहा, ‘अपराध शाखा के संपत्ति प्रकोष्ठ ने नायक की कार से 638 किलोग्राम गांजा बरामद किया, जिसकी कीमत 2.04 करोड़ रुपये है। वह ओडिशा और आंध्र प्रदेश से मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल है। उसके खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया और उसे तीन जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है।’
जाधव ने बताया कि इस अंतर-राज्यीय तस्करी नेटवर्क से जुड़े मामले में जांच की जा रही है।
भाषा
राखी पवनेश
पवनेश