GOVT Employees Retirement Benefits: भाजपा सरकार में कर्मचारियों के रिटायरमेंट को लेकर लिया बड़ा फैसला, जानकर खुशी से झूमने लगेंगे कर्मचारी

GOVT Employees Retirement Benefits: भाजपा सरकार में कर्मचारियों के रिटायरमेंट को लेकर लिया बड़ा फैसला, जानकर खुशी से झूमने लगेंगे कर्मचारी

  •  
  • Publish Date - January 2, 2026 / 10:34 AM IST,
    Updated On - January 2, 2026 / 10:34 AM IST

GOVT Employees Retirement Benefits: भाजपा सरकार में कर्मचारियों के रिटायरमेंट को लेकर लिया बड़ा फैसला / Image: IBC24 Customized

HIGHLIGHTS
  • सेवानिवृत्ति के दिन ही पेंशन, ग्रेच्युटी और भविष्य निधि भुगतान आदेश
  • सेवानिवृत्त कर्मियों को शॉल, श्रीफल और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया
  • भविष्य की सुविधाओं के लिए 'डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट'

बस्तर: GOVT Employees Retirement Benefits जिला प्रशासन ने वर्ष के अंतिम दिन बुधवार 31 दिसम्बर को कलेक्टोरेट स्थित आस्था कक्ष में आयोजित एक गरिमामय समारोह में बस्तर जिला अंतर्गत विभिन्न विभागों में कार्यरत रहे अपने 11 सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारियों को भावभीनी विदाई दी। कलेक्टर हरिस एस. के निर्देशानुसार प्रशासन ने संवेदनशीलता और सुशासन का परिचय देते हुए सभी सेवानिवृत्त अधिकारी और कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के दिन ही पेंशन भुगतान आदेश, ग्रेच्युटी भुगतान आदेश और भविष्य निधि भुगतान आदेश प्रदान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रतीक जैन ने सभी सेवानिवृत्त कर्मियों को शॉल, श्रीफल और पुष्प गुच्छ भेंट कर आत्मीयता के साथ सम्मानित किया। प्रशासन की तत्परता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि विदाई की बेला में ही कर्मचारियों के हाथों में उनके पेंशन भुगतान आदेश, ग्रेच्युटी भुगतान आदेश और भविष्य निधि भुगतान आदेश सौंप दिए गए।

11 सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारियों को भावभीनी विदाई

GOVT Employees Retirement Benefits इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ प्रतीक जैन ने सेवानिवृत्त हो रहे सहयोगियों की कार्यशैली की मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि आप सभी शासकीय सेवा के क्षेत्र में अत्यंत अनुभवी हैं और अपने-अपने कार्यों में पूरी तरह निपुण हैं। भले ही आज आप शासकीय दायित्वों से मुक्त हो रहे हैं, लेकिन आपका संचित अनुभव समाज के लिए अमूल्य है। मेरी आप सभी से अपील है कि सेवानिवृत्ति के बाद भी आप सक्रिय रहें और अपने दीर्घकालीन अनुभवों का लाभ समाज और नई पीढ़ी को प्रदान करते रहें। उन्होंने सभी सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों के स्वस्थ, सुदीर्घ और खुशहाल जीवन की कामना करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

पेंशन, ग्रेच्युटी और भविष्य निधि भुगतान आदेश

विदाई की इस बेला में प्रशासन द्वारा त्वरित गति से किए गए भुगतान और वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मिले सम्मान से सेवानिवृत्त शासकीय सेवक बेहद अभिभूत और प्रसन्न नजर आए। हाथों-हाथ पेंशन और ग्रेच्युटी के आदेश प्राप्त करना उनके लिए एक सुखद अनुभव था। उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जिला प्रशासन की यह पहल बहुत ही सराहनीय और राहत भरी है, जिससे उन्हें सेवा के अंतिम दिन ही भविष्य की आर्थिक सुरक्षा मिल गई है।

सरकारी कर्मचारियों में खुशी की लहर

इस अवसर पर वरिष्ठ कोषालय अधिकारी अनिल कुमार पाठक ने पेंशनरों को मिलने वाले समस्त हितलाभों के बारे में विस्तार से बताया और बदलते दौर के साथ तालमेल बिठाने के लिए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट की प्रक्रिया और उपयोगिता समझाई। कार्यक्रम में सहायक कोषालय अधिकारी ममता ध्रुव और नरेंद्र सिंह नाग सहित कोषालय एवं अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों के परिजन भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें

बस्तर में कितने कर्मचारियों को एक साथ सेवानिवृत्ति विदाई दी गई?

31 दिसंबर को कलेक्टोरेट के आस्था कक्ष में आयोजित समारोह में कुल 11 सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारियों को विदाई दी गई।

क्या सेवानिवृत्त कर्मचारियों को उनके भुगतान के लिए इंतजार करना पड़ा?

नहीं, जिला प्रशासन की तत्परता के चलते विदाई समारोह के दौरान ही कर्मचारियों को उनके पेंशन, ग्रेच्युटी और भविष्य निधि के भुगतान आदेश (PPO/GPO) सौंप दिए गए।

सेवानिवृत्ति के बाद 'डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट' क्यों जरूरी है?

पेंशनरों को अपनी पेंशन जारी रखने के लिए प्रतिवर्ष जीवित होने का प्रमाण देना होता है। डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट के माध्यम से वे घर बैठे या नजदीकी केंद्र से ऑनलाइन अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकते हैं, जिससे कार्यालय जाने की जरूरत नहीं पड़ती।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कौन थे?

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO) प्रतीक जैन थे, जिन्होंने कलेक्टर के निर्देशानुसार कर्मियों का सम्मान किया।

सेवानिवृत्त कर्मियों ने प्रशासन की इस पहल पर क्या प्रतिक्रिया दी?

सेवानिवृत्त शासकीय सेवक इस त्वरित प्रक्रिया से बेहद अभिभूत और प्रसन्न नजर आए। उन्होंने कहा कि सेवा के अंतिम दिन ही आर्थिक सुरक्षा के दस्तावेज मिलना उनके लिए एक सुखद और राहत भरा अनुभव है।