शिवसेना विधायक नीलेश राणे पर ‘स्टिंग ऑपरेशन’ के लिए भाजपा समर्थक के घर में अवैध प्रवेश का मामला दर्ज
शिवसेना विधायक नीलेश राणे पर ‘स्टिंग ऑपरेशन’ के लिए भाजपा समर्थक के घर में अवैध प्रवेश का मामला दर्ज
मुंबई, 29 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में पुलिस ने शिवसेना विधायक नीलेश राणे के खिलाफ एक भाजपा समर्थक के घर में जबरन घुसने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है। विधायक ने कुछ दिन पहले आरोप लगाया था कि उनके ‘स्टिंग ऑपरेशन’ के दौरान वहां मतदाताओं को बांटने के लिए रखे गए नकदी के बैग मिले थे।
एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया कि भाजपा कार्यकर्ता विजय केनवाडेकर की शिकायत के आधार पर शुक्रवार को मालवण पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया।
इस घटनाक्रम से एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और भाजपा के बीच तनाव और बढ़ गया है। शिवसेना, भाजपा और राकांपा महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ ‘महायुति’ में शामिल हैं।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि नीलेश राणे के खिलाफ शिकायत किसने दर्ज कराई, वहीं राणे ने कहा कि मामला दर्ज होना दिखाता है कि ‘‘लोग कितने हताश हैं।’’
राणे ने यह भी कहा कि उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई, जबकि पैसा किसी और के घर से मिला था।
शनिवार को सिंधुदुर्ग में संवाददाताओं से बातचीत में महाराष्ट्र के मंत्री और भाजपा नेता नितेश राणे अपने बड़े भाई नीलेश राणे के समर्थन में सामने आए और सवाल किया कि प्राथमिकी के बाद शिवसेना नेताओं ने उनसे (नीलेश) दूरी क्यों बना ली है।
नितेश ने यह भी दावा किया कि सत्तारूढ़ ‘महायुति’ में उनके भाई को अलग-थलग करने का प्रयास किया जा रहा है।
बुधवार शाम को नीलेश राणे ने दावा किया कि उन्होंने कंकावली कस्बे में भाजपा कार्यकर्ता विजय केनवाडेकर के घर में घुसकर एक ‘स्टिंग ऑपरेशन’ किया था, जिसमें उन्होंने विजय पर मतदाताओं को लुभाने के लिए नकदी से भरे बैग रखने का आरोप लगाया था। उन्होंने कथित घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी साझा किया था।
भाषा शफीक दिलीप
दिलीप

Facebook



