ठाणे के लिए शिवसेना का घोषणापत्र जारी, शहर को झुग्गी-बस्ती मुक्त बनाने का किया वादा
ठाणे के लिए शिवसेना का घोषणापत्र जारी, शहर को झुग्गी-बस्ती मुक्त बनाने का किया वादा
ठाणे, 12 जनवरी (भाषा) एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने 15 जनवरी को होने वाले ठाणे नगर निगम चुनाव के लिए सोमवार को अपना घोषणापत्र जारी किया, जिसमें शहर को झुग्गी बस्ती मुक्त बनाने और 260 मीटर ऊंचा ‘व्यूइंग टावर’ बनाने का वादा किया गया है।
राज्य के मंत्री प्रताप सरनाइक और लोकसभा सदस्य नरेश म्हस्के समेत कई नेताओं ने आनंद आश्रम में घोषणापत्र जारी किया, जो शिंदे के दिवंगत मार्गदर्शक आनंद दिघे का कार्यालय है।
म्हस्के ने कहा कि इसमें बड़े पैमाने पर शहरी पुनर्विकास के जरिए झुग्गियों को खत्म करने और जारी क्लस्टर विकास योजनाओं को तेज करने की व्यापक योजना शामिल है।
उन्होंने कहा कि पार्टी मौजूदा क्लस्टर परियोजनाओं का उपयोग कर झुग्गीवासियों को स्थायी व उच्च गुणवत्ता वाले घर उपलब्ध कराएगी, जिससे शहर का स्वरूप आधुनिक शहरी केंद्र में बदल जाएगा।
घोषणापत्र में व्यापक सड़क निर्माण, नए फ्लाईओवर और बेहतर कनेक्टिविटी की योजनाएं शामिल हैं, ताकि नए विकसित आवासीय क्षेत्रों पर पड़ने वाला दबाव कम किया जा सके।
इसके साथ ही मोघरपाड़ा के पास 260 मीटर ऊंचा ‘व्यूइंग टावर’ बनाने का भी प्रस्ताव है।
घोषणापत्र में कहा गया है, “यह प्रतिष्ठित संरचना 8,000 करोड़ रुपये की बड़ी विकास परियोजना का हिस्सा होगी, जिसमें एक कन्वेंशन सेंटर, ऑडियंस गैलरी, होटल और मॉल शामिल होंगे। इस टावर से शहर और आसपास के इलाकों की झलक दिखाई देगी और ठाणे उन अंतरराष्ट्रीय शहरों की कतार में खड़ा होगा, जहां ऊंचे ऑब्जर्वेशन डेक होते हैं।”
भाषा जोहेब दिलीप
दिलीप

Facebook


