उद्धव सरनाइक और जाधव के घर भी जाते तो शिवसेना कार्यकर्ताओं को खुशी होती : बागी विधायक |

उद्धव सरनाइक और जाधव के घर भी जाते तो शिवसेना कार्यकर्ताओं को खुशी होती : बागी विधायक

उद्धव सरनाइक और जाधव के घर भी जाते तो शिवसेना कार्यकर्ताओं को खुशी होती : बागी विधायक

उद्धव सरनाइक और जाधव के घर भी जाते तो शिवसेना कार्यकर्ताओं को खुशी होती : बागी विधायक
Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 pm IST
Published Date: August 1, 2022 5:52 pm IST

औरंगाबाद, एक अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के एक बागी विधायक ने संजय राउत के घर जाने को लेकर सोमवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा और कहा यदि वह प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई का सामना कर रहे नेताओं प्रताप सरनाइक व यशवंत जाधव के घर भी जाते, तो पार्टी के कार्यकर्ताओं को खुशी होती।

ठाकरे ने आज दिन में, धनशोधन मामले में ईडी द्वारा गिरफ्तार किए गए राउत के मुंबई में स्थित घर जाकर परिवार के सदस्यों से मुलाकात की।

विधायक संजय शिरसत ने औरंगाबाद में पत्रकारों से कहा, ”यदि उद्धव ठाकरे ईडी की कार्रवाई का सामना कर रहे (ठाणे से शिवसेना के बागी विधायक) प्रताप सरनाइक और (मुंबई नगर निकाय की स्थायी समिति के पूर्व प्रमुख) यशवंत जाधव को भी समय देते, तो शिवसैनिकों को खुशी होती।”

शिरसत ने कहा कि ईडी की कार्रवाई 4-6 महीने से जारी है और संजय राउत भी इसका सामना कर रहे हैं।

औरंगाबाद पश्चिम से विधायक शिरसत ने कहा, ”हालांकि, जांच जारी होने के बावजूद राउत ने अपना मुंह बंद नहीं रखा।”

शिरसत ने राउत की गिरफ्तारी को लेकर शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) पर भी निशाना साधा।

उन्होंने कहा, ”ईडी की कार्रवाई को लेकर राकांपा की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। इसका यह मतलब है कि अब उसके लिए राउत किसी काम के नहीं हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि अब उसे उनकी जरूरत नहीं है।”

भाषा जोहेब दिलीप

दिलीप

लेखक के बारे में