शिवसेना के शिंदे गुट ने महाराष्ट्र के पालघर में रैली की

शिवसेना के शिंदे गुट ने महाराष्ट्र के पालघर में रैली की

शिवसेना के शिंदे गुट ने महाराष्ट्र के पालघर में रैली की
Modified Date: March 18, 2023 / 03:39 pm IST
Published Date: March 18, 2023 3:39 pm IST

पालघर, 18 मार्च (भाषा) मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट ने महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक रैली की और पार्टी कार्यकर्ताओं से आगामी चुनावों की तैयारी करने का आह्वान किया।

नाला सोपारा में शुक्रवार को आयोजित रैली को संबोधित करते हुए पार्टी के पालघर जिला प्रभारी रविंद्र फाटक ने वसई-विरार क्षेत्र के शिवसेना कार्यकर्ताओं से कहा कि वे निकाय चुनावों, राज्य विधानसभा चुनावों और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों में जीत हासिल करने की दिशा में काम करें।

उन्होंने शिवसेना कार्यकर्ताओं से क्षेत्र के प्रत्येक घर तक पहुंचने और पार्टी की जीत के लिए काम करने का आग्रह किया।

 ⁠

फाटक ने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे राज्य विधानसभा के मौजूदा सत्र के समाप्त होने के बाद वसई में एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे।

भाषा पारुल पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में