मुंबई में 31 लाख रुपये के मादक पदार्थ के साथ तस्कर गिरफ्तार

मुंबई में 31 लाख रुपये के मादक पदार्थ के साथ तस्कर गिरफ्तार

मुंबई में 31 लाख रुपये के मादक पदार्थ के साथ तस्कर गिरफ्तार
Modified Date: May 27, 2023 / 03:17 pm IST
Published Date: May 27, 2023 3:17 pm IST

मुंबई, 27 मई (भाषा) मुंबई पुलिस ने मादक पदार्थ रखने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और उसके पास से करीब 31 लाख रुपये का मेफेड्रोन बरामद किया। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि तलाशी अभियान बृहस्पतिवार रात चलाया गया था।

उन्होंने बताया, मुंबई पुलिस की अपराध शाखा की इकाई चार के कर्मियों ने गश्त के दौरान एक संदिग्ध को शहर के सायन इलाके में स्थित एक बस अड्डे के पास संदिग्ध तरीके से घूमते हुए देखा।

 ⁠

पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 58 ग्राम मादक पदार्थ बरामद हुआ। आरोपी की पहचान रईस हकीम सैय्यद (53) के रूप में हुई है।

अधिकारी ने बताया कि बाद में पुलिस की टीम तस्कर के साथ उसके चुनाभट्टी स्थित घर पर गई, जहां उन्होंने एक नाप-तौल मशीन और पैकिंग सामग्री के साथ 100 ग्राम और मादक पदार्थ बरामद किया।

उन्होंने बताया कि आरोपी तस्कर के पास से बरामद मादक पदार्थ की कुल कीमत करीब 31 लाख रुपये है।

उन्होंने कहा कि आरोपी को स्वापक औषधि और मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) के तहत गिरफ्तार किया गया। इस मामले को लेकर और भी लोगों के पकड़े जाने की संभावना है।

भाषा साजन संतोष

संतोष


लेखक के बारे में