‘स्पाइडर मैन’ के कलाकार हॉलैंड और ज़ैंडेया भारत यात्रा पर

‘स्पाइडर मैन’ के कलाकार हॉलैंड और ज़ैंडेया भारत यात्रा पर

‘स्पाइडर मैन’ के कलाकार हॉलैंड और ज़ैंडेया भारत यात्रा पर
Modified Date: March 31, 2023 / 04:09 pm IST
Published Date: March 31, 2023 4:09 pm IST

मुंबई, 31 मार्च (भाषा) हॉलीवुड कलाकार टॉम हॉलैंड और ज़ैंडेया काम के सिलसिले में भारत यात्रा पर आए हैं।

सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में दोनों शहर के कलिना हवाई अड्डे से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि दोनों ने भारत यात्रा के संबंध में अपने सोशल मीडिया खातों पर कोई जानकारी नहीं दी है।

हॉलैंड टी-शर्ट, डेनिम की जैकेट, पैंट पहने और टोपी लगाए नजर आ रहे हैं। ज़ैंडेया काले रंग की पोशाक में नजर आईं।

 ⁠

खबरों के अनुसार, हॉलैंड और ज़ैंडेया शहर में नीता मुकेश अंबानी के सांस्कृतिक केंद्र के उद्घाटन के लिए आए हैं, जो सप्ताहांत में होने वाला है।

दोनों कलाकार ‘स्पाइडर मैन’ श्रृंखला की फिल्म ‘होमकमिंग’ (2017), ‘फार फ्रॉम होम’ (2019) और ‘नो वे होम’ (2021) में साथ नजर आ चुके हैं।

भाषा निहारिका नरेश

नरेश


लेखक के बारे में