मुंबई में गोवा नाइट क्लब जैसी घटना रोकने के लिए सख्त उपाय किए जाएं: राकांपा (एसपी)

मुंबई में गोवा नाइट क्लब जैसी घटना रोकने के लिए सख्त उपाय किए जाएं: राकांपा (एसपी)

  •  
  • Publish Date - December 9, 2025 / 07:40 PM IST,
    Updated On - December 9, 2025 / 07:40 PM IST

मुंबई, नौ दिसंबर (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) ने मंगलवार को मुंबई अग्निशमन विभाग के अधिकारियों से आग्रह किया कि वे गोवा नाइट क्लब अग्निकांड जैसी किसी घटना को रोकने के लिए तत्काल कड़े कदम उठाएं।

उत्तरी गोवा के अरपोरा स्थित ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइट क्लब में शनिवार आधी रात लगी भीषण आग में 25 लोगों की मौत हो गई थी।

शरद पवार नीत राकांपा (एसपी) के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को दक्षिण मुंबई स्थित बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के मुख्यालय में मुंबई के मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) रवींद्र अंबोलकर को इस संबंध में एक ज्ञापन सौंपा।

पार्टी की मुंबई की युवा शाखा के अध्यक्ष और प्रदेश प्रवक्ता अमोल मटेले ने कहा, ‘‘गोवा में हुई चौंकाने वाली और दर्दनाक घटना के बाद, मुंबई में ऐसी आपदा से बचने के लिए निवारक कार्रवाई की तत्काल आवश्यकता है।’’

मटेले की अध्यक्षता में गए प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन में औचक निरीक्षण और सख्त अनुपालन जांच की बात कही।

भाषा धीरज नेत्रपाल

नेत्रपाल