सुले ने सरकार से शक्तिपीठ एक्सप्रेसवे पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया

सुले ने सरकार से शक्तिपीठ एक्सप्रेसवे पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया

  •  
  • Publish Date - June 26, 2025 / 03:06 PM IST,
    Updated On - June 26, 2025 / 03:06 PM IST

(स्लग में सुधार के साथ रिपीट)

मुंबई, 26 जून (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने महाराष्ट्र सरकार से प्रस्तावित 86,300 करोड़ रुपये की नागपुर-गोवा शक्तिपीठ एक्सप्रेस परियोजना पर पुनर्विचार करने का बृहस्पतिवार को आग्रह किया और जोर दिया कि इस परियोजना से पहले से ही खाली पड़े सरकारी खजाने पर और बोझ पड़ेगा।

पुणे जिले के बारामती से लोकसभा सदस्य ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए हाई-स्पीड सड़क मार्ग के लिए ऋण की आवश्यकता पर सवाल उठाया।

अधिकारियों ने बताया कि राज्य मंत्रिमंडल ने मंगलवार को 802 किलोमीटर लंबे शक्तिपीठ एक्सप्रेसवे परियोजना को मंजूरी दे दी, जो वर्धा जिले के पवनार को सिंधुदुर्ग जिले में महाराष्ट्र-गोवा सीमा पर स्थित पत्रादेवी से जोड़ेगा और नागपुर तथा गोवा के बीच यात्रा का समय मौजूदा 18 घंटे से घटाकर आठ घंटे कर देगा।

कैबिनेट ने एक्सप्रेसवे के लिए 20,787 करोड़ रुपये के आवंटन को भी मंजूरी दे दी है, जिसका कार्यान्वयन महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम (एमएसआरडीसी) द्वारा किया जाएगा।

सुले ने कहा कि लोग एक्सप्रेसवे का विरोध कर रहे हैं। उनका मानना​ है कि नई सड़क की कोई ज़रूरत नहीं है क्योंकि मौजूदा कॉरिडोर का उन्नयन किया जा सकता है।

उन्होंने कहा, ‘(राज्य) वित्त मंत्रालय को ऋण लेने पर आपत्ति है और किसान अपनी जमीन बेचना नहीं चाहते हैं। अगर राज्य के बजट का 22 प्रतिशत ऋण चुकाने में चला जाएगा, तो शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य क्षेत्रों में विकास कैसे होगा।’

उन्होंने कहा कि राज्य का खजाना पहले से ही ‘खाली’ है।

भाषा

नोमान नरेश

नरेश

नरेश